Movie prime

पारितोषिक वितरण के बाद पांच दिवसीय जैन ओलम्पिक संपन्न, फाइनल मुकाबलों में दर्शकों को आया सर्वाधिक मजा

 

RNE Network.

जैन यूथ क्लब के तत्वावधान में रेलवे मैदान में चल रहे आयोजित पांच दिवसीय जैन ओलम्पिक का समापन रविवार को करीब साढ़े ग्यारह बजे मैडल, पारितोषिक, प्रशस्ति पत्र व शील्ड वितरण के साथ संपन्न हुआ। खेल उत्सव के समापन पर जैन समाज के खिलाड़ियों, उनके अभिभावकों तथा खेल प्रेमियों का हुजूम जमा था। हुजूम विजेता व उप विजेताओं का करतल ध्वनि से स्वागत कर रहे थे।
ad1

मुख्य अतिथि गंगाशहर निवासी, दिल्ली प्रवासी शुभकरण बोथरा, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी व उद्योगपति बसंत नवलखा व बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.एल.सी.बैद, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका, जयचंद लाल डागा,  संजय रामपुरिया, ऋत्विक सेठिया, एवंत डागा, नरेन्द्र सुराणा, सुशील बैद व रवि मेघवाल थे। अतिथियों ने शिक्षा के साथ खेल गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाने का आव्हान किया । जैन यूथ क्लब के अध्यक्ष पारस डागा, सचिव विशाल गोलछा ने पांच दिवसीय प्रतियोगिता में सहयोगी व जैन यूथ के सदस्यों, पदाधिकारियों तथा खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। अतिथियों ने भी स्वर्ण पदक विजेताओं को अपनी और से पुरस्कृत करने की घोषणा की तथा जैन ओलम्पिक को अनुकरणीय व प्रेरणादायक बताया।

d

प्रतियोगिताओं के समापन पर युवाओं के रस्सा कस्सी के मुकाबले सबसे रोमांचक व रोचक रहे। अतिथियों के साथ बड़ी संख्या में लोग एक दूसरी टीम के खिलाड़ियों को जोर अजमाईश करने के लिए प्रेरित कर रहे थे। रस्सा कस्सी के फाइनल मुकाबले में महावीर वॉरियर्स व जैन वॉरियर्स के शक्ति का प्रदर्शन किया गया, जिसमें महावीर वॉरियर्स ने स्वर्ण, जैन वॉरियर्स ने सिल्वर पदक प्राप्त किया। क्रिकेट प्रतियोगिता उन्नीस वर्ष से कम आयु वर्ग में इलाइट इलेवन व रॉयल चैलेंजर्स बीकानेर के बीच फाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें इलाइट इलेवन ने 4 विकेट से जीत हासिल की। रॉय चैलेंजर रनर अप की ट्रॉफी हासिल की। क्रिकेट मैच भी क्रिकेट के शौकिन हर गैंद, चौकों व छक्कों व बेहतर खेल प्रदर्शन पर हूटिंग करते हुए दाद दे रहे थे।
 

प्रतियोगिता परिणाम:
 

प्रतियोगिता के परिणाम विभिन्न तरह की कक्षा एक से बारहवीं तक के खिलाड़ियों की दौड़ों में चैत्य डागा, हरस्वी सेठिया, यश बोथरा, सृष्टि बोथरा, पार्थ डागा, निशा विनायकिया, दिव्यांश भूरा, वरसिद्ध भूरा, आदित्य महात्मा, हिमांशु सिंघी, नैन्शी तातेड़, नींव सिंघी, शौर्य छल्लाणी, मनस्वी जैन,, खुशी दुगड़, धीरज तातेड़, गौरव दस्साणी, दक्ष सेठिया, सुहानी सिरोहिया ने स्वर्ण पदक हासिल किया। दौड़ों में ही दक्ष जैन, आरना बांठिया, वीरम बुच्चा, आरवी जैन, दर्पित बांठिया, खुशी दुगड़, हर्शिल बोथरा, मुस्कान सेठिया, गौरव दस्साणी, यश सेठिया, चैल्सी बोथरा, हरेन्द्र सेठी, वर्शिल बांठिया,रूही बांठिया, मयूर सिरोहिया, हिमांशी सेठिया,दिव्यांश भूरा, मोक्ष कोचर, अद्विती जैन ने सिल्वर पदक प्राप्त किया। दौड़ों में नींव सिंघी, मान्या बोथरा, जतिन कोचर, रिद्धि जैन, प्रियांश कोचर, भूमि सेठिया, अक्ष भुगड़ी, हर्षिता सेठिया, मोक्ष कोचर, दक्ष सेठिया, सुहानी सिरोहिया, कृणाल बांठिया , विवान गोलछा, रियांन बैद, भूमि सेठिया, अनंत भुगड़ी, अर्पित बरड़िया ने कास्य पदक हासिल किया। यूथ क्लब के सचिव विशाल गोलछा ने बताया कि शतरंज प्रतियोगिता में 19 वर्ष से कम आयु में उदय सेठी जैनम कोठारी, पार्थ जैन, नेहल जैन, वंशिका जैन, जशिका सुराणा, उन्नीस वर्ष से अधिक आयु में आदित्य जैन, देवेश बोथरा, आदित्य कोचर ने विजय श्री हासिल की। स्लो साइकिलिंग में कक्षा 3 से बारह तक के वर्ग में दर्शन डागा, नमन कोचर, नींव सिंघी, प्रथम भंसाली, दिव्य नाहटा, वंश सेठिया, रोहन खजांची, मनन बैद, पार्थ सेठी, तनिष्का कोचर, मनस्वी जैन, हिमानी बांठिया, हिमानी लूणावत, सुविधि कोचर ने प्रथम, दितीय व तृतीय स्थान पाया।

d

टेबल टेनिस की 19 वर्ष से कम आयु की प्रतियोगिता में नमन बोथरा, करण कोचर, लक्ष्य कोचर, 19 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में दर्शन डागा, नमन, कुलदीप बैद, हिमाया जैन, आस्था कोचर व अनुष्का बांठिया पहला, दूसरा व तीसरा स्थान अर्जित किया। कैरम की 19 वर्ष से कम आयु वर्ग में अभय आरी, प्रथम भंसाली, तनिष्क जैन, छात्रा वर्ग में भावी सांड, अवनी सेठिया, साक्षी लूणावत, उन्नीस वर्ष से अधिक के वर्ग में छात्रों विशाल सुराणा, मोक्ष कोचर, जितेन्द्र कोचर , छात्रा वर्ग में साक्षी कोचर, यशा सिंघवी, सरिता बोथरा ने अवव्वल स्थान पाया। कैरम डबल में 19 वर्ष से कम आयु वर्ग में मोक्ष कोचर व हितार्थ कोचर, दीक्षित कोचर व प्रशांत सिपानी, दक्षित जैन व कृणाल सेठिया, 19 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में विशाल सुराणा व विनीत बांठिया, अनंत कोचर व विमल चंद कोचर, मोक्ष कोचर व कुशल दुग्गड़ ने क्रमशः स्वर्ण, सिल्वर व कांस्य पदक पाया। बैड मिंटन की 19 वर्ष से कम आयु की प्रतियोगिता में दक्ष सेठिया, सचिन सेठिया, युवराज सेठिया, खुशी मुहणोत, नेहा पूगलिया व सुहानी सिरोहिया, 19 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में दक्ष सेठिया, चेतन बोथरा व अनुज सेठिया, भावना बोथरा, भावना कोचर व अनमोल पारख, युगल वर्ग में एस.बी.शटलर्स, ए.के.एस. ब्लास्टर्स, एम.आर. स्मेशर्स की टीम विजेता रही।
 

विभिन्न तरह की दौड़ें:
 

गोलछा ने बताया कि सबसे रोचक मनोरंजक बोरी दौड़ में कक्षा एक से बारह में दक्ष जैन, चेत्य डागा, युवांश कोचर, भूमित कोचर, पुनीत बांठिया, गर्वित सेठिया, वंश सेठिया, रक्षित जैन, विहान कोचर, अनंत भुगड़ी, अरविंद बोथरा, छात्रा वर्ग में हरस्वी सेठिया, लव्या मुसरफ, प्रियांशी सिपानी, भूमिका जैन, निष्ठा लूणिया, देशना अभाणी, हर्षिता सेठिया, हिमानी बांठिया, टिंविंकल सेठिया प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। दौसो मीटर रिले दौड़ में पार्थ डागा व रिहान बैद, विहान केचर व प्रियांश कोचर, दिव्य नाहटा व हार्दिक बुच्चा, रिया महात्मा व प्रांजल महात्मा, आरवीं बांठिया व खुशी दुगड़, लब्धि सिपानी व सुविधि कोचर, मोक्ष कोचर व हितार्थ कोचर, आदित्य महात्मा व मनन लूणिया, गौरव दस्साणी व धरनेन्द्र चौरड़िया, चैल्सी बोथरा व सुहानी सिरोहिया, मुस्कान सेठिया व वरसिद्धि भूरा,नैन्सी तातेड़ व हिमांशी बुच्चा, नमन पारख व संभव गोलछा, यश सेठिया व दक्ष सेठिया, आयुष भूरा, अरर्पित बरड़िया ने स्वर्ण, सिल्वर व कास्यं पदक हथियाया।

d

कक्षा एक से बारह तक की 200 मीटर दौड़ में नींव सिंघी, हरेन्द्र सेठी, कृणाल बांठिया, शौर्य छल्लाणी, वर्शिल बांठिया, विवान गोलछा, पार्थ डागा, मौर्या सिरोहिया, रियान बैद, धीरज तातेड़, दिव्यांश भूरा, अनंत भुगड़ी, गौरव दस्साणी, मोक्ष कोचर, आदित्य महात्मा, दक्ष सेठिया, यश सेठिया, अर्पित बरड़िया, मनस्वी जैन, रूही बांठिया, खुशी दुग्गड़, हिमांशी सेठिया, भूमि सेठिया, वरसिद्धि भूरा, मुस्कान सेठिया, हर्षिता सेठिया, सुहानी सिरोहिया, अद्विती जैन, चैल्सी बोथरा ने प्रथम तीन स्थान हासिल किए।

FROM AROUND THE WEB