Movie prime

पूर्व मंत्री बी.डी. कल्ला के बयान पर हैरानी, कल्ला बोले, गोचर मंे यूनवर्सिटी मैंने नहीं बनवाई

गजब बात: हमेशा यूनिवर्सिटी बनाने का श्रेय लेने वाले बी.डी.कल्ला पलटे, बोले-गोचर में यूनिवर्सिटी हमने नहीं बनवाई
 

RNE Bikaner.
 

पिछले कई चुनावों की आमसभाओं और बीकानेर मंे होने वाली सार्वजनिक सभाओं में यूनवर्सिटी बनवाने का श्रेय लेने वाले पूर्व मंत्री डा.बी.डी.कल्ला के एक बयान से हैरानी हो रही है। कल्ला ने सोशल मीडिया पर आकर बयान दिया है कि बीकानेर मंे महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी हमने नहीं बनवाई।
 

दरअसल बीकानेर के एक सामाजिक कार्यकर्ता और गौशाला प्रबंधन से जुड़े रहे रूपकिशोर व्यास ‘रूपा महाराज’ के एक बयान के बाद कल्ला ने इसका खंडन करते हुए यह बात कही है। रूपा महाराज ने अपने बयान में कहा कि कल्ला ने गोचर में यूनिवर्सिटी भवन बनवाने की गलती की। इस बयान पर नाराजगी जताते हुए कल्ला ने खंडन किया है। कहा है, गोचर में यूनिवर्सिटी हमारे कार्यकाल में नहीं बनी वरन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में बनी। उन्होंने कहा, यूनिवर्सिटी मंजूर जरूर हमने करवाई लेकिन इसका भवन भाजपा के कार्यकाल में बना और उद्घाटन हुआ। हमारे कार्यकाल में यनिवर्सिटी डूंगर कॉलेज में शुरू हुई थी।
 

अपने बयान के समर्थन में कल्ला ने बाकायदा यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन के शिलान्यास समारोह की फोटो जारी की है। इसमें तत्कालीन भाजपा सांसद धर्मेन्द्र देओल, राज्यपाल प्रतिभा पाटिल, कुलपति होशियार सिंह आदि मौजूद दिख रहे हैं।
 

कल्ला ने कहा, रामसुखदास से हुई थी बात:
 

पूर्व मंत्री बी.डी.कल्ला ने कहा, जब यूनिवर्सिटी घोषित हुई तो स्वामी रामसुखदास महाराज ने मुझे और मुख्यमंत्री अशोक गहोत को ऋषिकेश बुलाया था। हम वहां गये। उन्हेांने गोचर में यूनिवर्सिटी नहीं बनाने का कहा। इस पर हमने हामी भरी। इसके बाद भाजपा शासन में यहां यूनिवर्सिटी भवन बनाने। हमारे कार्यकाल में  डूंगर कॉलेज में यूनिवर्सिटी चालू हुई थी।
 

आपने नहीं बनाई तो श्रेय क्यों लेते हो: रूपा महाराज
 

हर चुनाव मंे डा.कल्ला बुकलेट जारी करते हैं अपने करवाए हुए काम गिनवाते हैं। इसमें प्रमुखता से बीकानेर में यूनिवर्सिटी की स्थापना बताते हैं। अगर आपने नहीं बनवाई तो इसका श्रेय क्यों लेत हो। चुनाव के वक्त आप कहते हो यूनिवर्सिटी हमने बनवाई। अब जब गोचर का मुद्दा गर्माया हुआ है और आप आंदोलन में राजनीतिक रोटी सेकने की कोशिश कर रहे उस वक्त तथ्य सामने आया तो उससे बचने की कोशिश कर रहे हैं। मैं सभी चुनावी घोषणाएं, उपलब्धियों की बुकलेट और भाषण सार्वजनिक करूंगा।

FROM AROUND THE WEB