Movie prime

सौभाग्य : जिनके दर पर शीश झुकाने जाते हैं वे ठाकुरजी आज भक्तों के द्वारे पहुंचे

 

RNE BIKANER.

बीकानेर की हजारों भक्तों को सोमवार शाम को ऐसा सौभाग्य मिला कि जिन ठाकुरजी के दर पर हर दिन शीश झुकाने जाते हैं वे भगवान उनके घर के दरवाजे तक आ पहुंचे। भाव विभोर हुए श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाए। दर्शन पाए। पुष्पहार, प्रसाद चढ़ाया और प्रभु कृपा का प्रसाद पाकर खुद को निहाल माना।

दरअसल देवोत्थान एकादशी के साथ जब देव जागे, तुलसीजी का विवाह संपन्न हो गया तो परम्परा के मुताबिक भगवान लक्ष्मीनाथ रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण को निकले। लक्ष्मीनाथ मंदिर से रवाना हुई नगरसेठ की नगर भ्रमण यात्रा जिस रास्ते से गुजरी वहां श्रद्धालु दर्शन करने उमड़े। कई चौक, चौराहों पर रथ को रोक कर भक्तों को दर्शन करने का अवसर दिया गया। 
रवानगी से पहले पुजारीगण ने ठाकुरजी की विशेष पूजा की। लक्ष्मीनाथ पर्यावरण समिति और भक्त मंडल के सीताराम कच्छावा ने बताया, हर वर्ष देव उठनी एकादशी पर नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी नगर भ्रमण को निकलते हैं।

FROM AROUND THE WEB