Gangster Rohit Godara : व्यवसायी को 17 दिन में तीसरा कॉल, 05 करोड़ रंगदारी मांगी
RNE Bikaner.
बीकानेर के एक युवा व्यवसायी के पास गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से लगातार फोन आ रहे हैं और रंगदारी की मांग हो रही है। लगभग 17 दिनों में तीसरा कॉल आया है। इस बार धमकी दी गई है कि पुलिस की मदद मांगकर ठीक नहीं किया।
दरअसल गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से फिरौती का धमकी भरा कॉल एक बार फिर व्यवसायी के पास आया है। 17 दिनों के भीतर ही युवा व्यवसायी पीयूष शंगारी को एक बार फिर गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से व्हाट्सअप कॉल आयी। जिसमें गैंगस्टर ने कहा कि तुमने पुलिस की शरण लेकर ठीक काम नहीं किया है। गैंगस्टर की और से शंगारी से 5 करोड़ की डिमांड करते हुए देख लेने की धमकी दी गयी है।
परिवादी के अनुसर सोमवार की सुबह यह धमकी भरा कॉल आया था। व्हाट्सअप कॉल करने वाले ने शंगारी को कहा, अब तेरे बुरे दिन शुरू हो गए है। अब तू संभल कर रहना,कब तक बचता रहेगा। तेरा काम तो दस मिनट में कर देंगे। पुलिस भी इसके बाद अलर्ट हो गयी है। बता दे कि 17 दिनों पहले भी व्यवसायी शंगारी के पास धमकी भरा कॉल आया था। जिसके बाद शंगारी ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी। सूचना के बाद शंगारी को पुलिस सुरक्षा दी गयी थी।