Movie prime

पीबीएम अधीक्षक डॉ. बी.सी. घीया का राजस्थानी मोट्यार परिषद ने किया स्वागत

 

RNE Network.

पीबीएम हाॅस्पीटल के नवनिर्वाचित अधीक्षक डॉ. बी.सी. घीया का राजस्थानी मोट्यार परिषद टीम के सदस्य श्यामसुंदर गहलोत के नेतृत्व में पीबीएम हाॅस्पीटल स्थित अधीक्षक कक्ष में नव-अधीक्षक का पदभार ग्रहण करने हेतु गुलदस्ता भेंट कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया एवं हाॅस्पीटल में और अधिक सुविधाओं का विस्तार, एवं उज्ज्वल भविष्य एवं शानदार कार्यकाल की मंगलकामना की। इस स्वागत अभिनन्दन कार्यक्रम में राजस्थानी मोट्यार परिषद टीम में कमल मारू, प्रशान्त जैन, श्यामसुंदर गहलोत, रामावतार उपाध्याय, मनोज पंवार, मनमोहन ओझा, राजेश चौधरी आदि शामिल थे।

FROM AROUND THE WEB