Congress Bikaner : लूणकरणसर विधानसभा इलाके के शेखसर मण्डल में गोदारा अध्यक्ष
RNE Bikaner.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रदेश प्रभारी सुखजिंदरसिंह रन्धावा व राष्ट्रीय सचिव व सहप्रभारी चिरंजीव राव के निर्देशानुसार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा विधानसभा क्षेत्र लूनकरनसर के शेखसर मण्डल कार्यकारिणी की नियुक्ति सूची जारी की गई है। कांग्रेस पार्टी संगठन को और अधिक गतिशील व मजबूत बनाने की प्रक्रिया के अन्तर्गत शेखसर मण्डल में अध्यक्ष के अलावा एक संगठन महामंत्री, दस उपाध्यक्ष,दस महासचिव,एक कोषाध्यक्ष, दस सचिव, दस कार्यकारिणी सदस्य, एक प्रवक्ता और दो सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।
जिला संगठन महामन्त्री मार्शल प्रहलादसिंह ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग व विधानसभा प्रत्याशी डॉ राजेन्द्र मूण्ड की सहमति तथा विधानसभा प्रभारी मनीष मक्कासर व जिला प्रभारी व अनूपगढ़ विधायक श्रीमती शिमला नायक की अनुशंसा पर प्रदेशाध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा की स्वीकृति से जारी की गई सूची में मण्डल अध्यक्ष-प्रेमप्रकाश गोदारा और संगठन महामंत्री-भादराराम डूडी को बनाया गया है।
कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष किशनाराम नायक, किरताराम मेघवाल, हरिराम कुकणा, हड़मान गोस्वामी, रामप्रताप जाट, प्रेम सारस्वत, मोहनराम मेघवाल, लक्ष्मणराम सारण, भंवरलाल नायक, सांवताराम मेघवाल होंगे। इसी तरह महासचिव हंसराज सारण, ओमनाथ सिद्ध, कन्हैया लाल शर्मा, कालूराम सिद्ध, सोहनलाल नायक, चेतनराम हुड्डा, मांगीलाल गोदारा, रामप्रताप गोदारा, बनवारीलाल गोदारा, किशनलाल नायक को बनाया गया है। कोषाध्यक्ष-भादरनाथ सिद्ध होंगे।