अच्छी पहल : सेठ तोलाराम जेठी देवी सुराणा ट्रस्ट करेगा पौधरोपण, अर्जुनराम-सिद्धी कुमारी अतिथि!
Jul 14, 2025, 18:17 IST
RNE Bikaner.
सेठ तोलाराम जेठी देवी सुराणा ट्रस्ट बीकानेर में 31 हजार वृक्षारोपण करेंगे। संस्था के अध्यक्ष मोहन सुराणा ने कहा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रेरणा से बीकानेर में 31 हजार पौधे लगाए जाएंगे। इसके शुरू मंगलवार सुबह 9 बजे केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, विधायक सिद्धि कुमारी की उपस्थिति में होगी। यहा आयोजन गंगाशहर अरुणोदय स्कूल में होगा। यहां बच्चों को पौधे वितरण कर शुभारंभ किया जाएगा
ट्रस्टी एवं भाजपा महामंत्री मोहन सुराणा ने बताया कि ट्रस्ट जनसेवा के साथ सामाजिक सुधार, पर्यावरण चेतना के कामों में अग्रणी रहता है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बड़ी पहल को सफल बनाने में सहयोगी बना है।