Movie prime

Happy Birthday Theratron 780c : थैरेपी मशीन की 31वीं वर्षगांठ मनाई, आचार्य तुलसी कैंसर हॉस्पिटल में लगी है मशीन!

 

RNE BIKANER. 

इन्सानों का जन्मदिन मनाया जाता है। पालतू पशुओं के जन्मदिन मनाते भी लोगों को देखा जा सकता है। संस्थाओं, भवनों के स्थापना दिवसों को जन्मदिन की तरह मनाते हैं। इस सबके बीच बीकानेर के सरकारी हॉस्पिटल में एक मशीन का स्थापना दिवस जन्मदिन की तरह मनाने की रोचक जानकारी सामने आई है। इसके लिए बकायदा उस कमरे को सजाया गया जहां मशीन लगी है।

bday

मशीन के सामने केक काटा गया। विभागाध्यक्ष, प्रिंसिपल से लेकर सीनियर डॉक्टर्स ने बधाई दी। बात सिर्फ यहां तक नहीं रही वरन डॉक्टर्स ने बकायदा इस मशीन के सम्मान में विचार रखे और इसकी कार्यकुशलता की भूरी-भूरी प्रशंसा भी की।

यह पूरा मामला बीकानेर के SP Medical College से जुड़े Acharya Tulsi Cancer Centre का है। PBM Hospital के आचार्य तुलसी रीजनल कैंसर ट्रीटमेंट एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, बीकानेर में स्थापित थेराट्रॉन 780-C रेडियोथेरेपी मशीन की स्थापना को रविवार 07 सितंबर को 31 साल पूरे हो गए। इस मशीन का उद्घाटन 7 सितम्बर 1994 को तत्कालीन चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ और देवी सिंह भाटी द्वारा किया गया था।
इस मौके पर डॉक्टर्स इस बात पर भावुक हो गए कि यह मशीन 31 साल में एक बार भी बंद नहीं हुई और हजारों मरीजों का सटीक इलाज इससे हो चुका है। इंस्टीट्यूट की निदेशक और मेडिकल कॉलेज की अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. नीति शर्मा ने इसकी विश्वसनीयता और दीर्घकालिक सेवा की सराहना की। रेडियोथेरेपी विभाग के इंचार्ज रेडियोग्राफर परवेज-उर-रहमान ने कहा कि इस मशीन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि पिछले 31 वर्षों में यह एक भी दिन बंद नहीं हुई और निरंतर अपनी सेवाएं दे रही है।
Theratron 780c थैरेपी मशीन के Birthday Celebration में ऑन्कोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र बेनीवाल, डॉ. राजेश सिंवर, डॉ. मुकेश सिंघल, डॉ. शिवशंकर झंवर, डॉ. श्वेता मोहता, डॉ. प्रमिला, डॉ. सरोज सहित सीनियर रेडियोग्राफर दौलतराम कस्वा, सहायक रेडियोग्राफर हिमांशु अग्रवाल, मनीष कुमार भाट, अंकित सिवाग, नईम अहमद, सम्मा, मुस्कान भाटी, मुस्कान सोनगरा, मीनाक्षी सुथार, हर्षिता त्रिपाठी, आकाश कुमार, असगर अली, मानसी मेहता, मनोज कुमार, विशाल और सलोनी डैया उपस्थित रहे।
क्या है Theratron 780c : 
थेराट्रॉन 780c एक कोबाल्ट-60 टेलीथेरेपी इकाई है जिसका उपयोग कैंसर के इलाज के लिए बाह्य किरण विकिरण चिकित्सा में किया जाता है। बेस्ट थेराट्रॉनिक्स (मूल रूप से एमडीएस नॉर्डियन/एईसीएल) द्वारा कनाडा में निर्मित, यह चिकित्सा उपकरण एक नियंत्रित कोबाल्ट-60 स्रोत से शरीर के लक्षित क्षेत्रों में सटीक, चिकित्सीय गामा विकिरण पहुँचाता है। 780c रेडियोथेरेपी प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण है। अब दुनियाभर में इस जेनरेशन की विदाई हो रही है। यह मशीन रिटायरहोने से पहले दशकों तक सेवा प्रदान करती है।