Bikaner : कोडमदेसर दर्शन करने गए तीन दोस्त नहाने के लिए नहर में उतरे, तीनों की मौत
RNE Bikaner.
राजस्थान के बीकानेर से एक बुरी खबर आई है। यहां शहर से लगभग 30 किमी दूर कोडमदेसर भैरुजी के दर्शन करने गए तीन युवक नहर में नहाने उतरे और तीनों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में राम (17) पुत्र गणेश व्यास निवासी जवाहर नगर बीकानेर, करण (17) पुत्र आसुराम राव भाट निवासी भाटो का बास और लकी राव (17) पुत्र सुंदर राव भाटों का बास, बीकानेर शामिल है। तीनों के शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखे गए हैं।
अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक तीनों दोस्त बीकानेर शहर से कोडमदेसर भैरुजी के दर्शन करने गए थे। रास्ते में ये तीनों नहाने के लिए नहर के पास रुक गए। तीनों ने अपने जूते और मोबाइल बाहर रखकर नहर में नहाने गए। इस दौरान तीनों ही डूब गए। राहगीरों ने गाड़ी और जूते देखकर नहर में डूबने की आशंका जताई। बाद में 2 के शव बाहर निकाल लिए गए। रात करीब 1 बजे तीसरा शव मिल गया।
एक ही बाइक पर रात को गए थे दर्शन करने:
बताया जाता है कि तीनों दोस्त एक ही बाइक पर दर्शन करने के लिए गए थे। पहले दर्शन किए और बाद में बाइक सड़क किनारे खड़ी करके नहाने उतर गए थे। संभवतया इसी दौरान तीनों गलती से गहराई में उतर गए। तीनों की मौत हो गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी कि नहर किनारे एक बाइक खड़ी है, तीन जोड़ी जूते और दो मोबाइल पड़े हैं। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। दो शव तो कुछ ही देर में मिल गए, लेकिन तीसरा शव रात करीब 1 बजे मिला।