IGNP : भंवरसिंह भाटी बोले, पूरा पानी दो नहीं तो 18 को समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पर आऊंगा
RNE Bikaner-Kolayat.
राजस्थान के पूर्व ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी अब किसानों के हक के लिए सड़क पर उतरने जा रहे हैं। भाटी ने इ.गा.न.प. क्षेत्र के किसानों को सिंचाई हेतु नहरों में 4 समूह में से 2 समूह में पानी चलाने व बीकानेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में चरमराई हुई बिजली व्यवस्था को सुधारने की मांग उठाई है। इसके साथ ही इन मांगों को लेकर 18 अगस्त, रविवार को कर्मचारी मैदान जिला कलक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। रविवार को पत्रकारों से बातचीत में भाटी ने कहा, पोंग डेम का जलस्तर अपने अधिकतम जल भराव स्तर 1378 फीट पर है तथा सरप्लस हजारों क्यूसेक पानी को पाकिस्तान की तरफ व्यर्थ बहाया जा रहा है। वर्तमान परिस्थितियों में किसानों को सिंचाई हेतु पानी की सख्त आवश्यकता है लेकिन दिनांक 12 अगस्त 2025 को जारी किए गए चक्रिय क्रम के अनुसार किसानों को सिंचाई हेतु 3 समूह में से 1 समूह में पानी देने का रेगुलेशन जारी किया गया है। इससे किसानों के पानी की बारी 20 से 23 दिन के बाद आएगी। जबकि किसानों की मांग है कि उन्हें सिंचाई हेतु 4 समूह में से 2 समूह में पानी दिया जाए जिससे उनकी पानी की बारी 8.5 दिन बाद फिर आ जाएगी।