Movie prime

Bikaner : पदम स्मारक पर कथा बैनर का लोकार्पण, गणमान्य रहे मौजूद

 

RNE Bikaner.

दिव्य ज्योति जागृती संस्थान एवं अंकेश्वर शिवालय ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में शिव कथा का आयोजन किया जा रहा है ।आयोजक लालचंद उपाध्याय ने बताया कि ब्रह्मलीन गोसेवी संत पदमाराम जी कुलरिया के सुपुत्र कानाराम, शंकर लाल, व धर्मचंद कुलरिया के सहयोग से आगामी 22 जुलाई से 28 जुलाई तक कथा आयोजित की जा रही है। कथा का वाचन साध्वी देवेशा भारती द्वारा किया जाएगा ।

कथा बागड़ी शिव मंदिर सुजानगढ़ रोड में दोपहर 1बजे से 4: बजे तक आयोजित होगी। शुक्रवार को पदम स्मारक पर कथा के बैनर का लोकार्पण धर्मचंद कुलरिया ने किया। इस अवसर पर अंकेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी लालचंद उपाध्याय ,ठाकर जयमल सिंह राठौड़, महेंद्र सिंह बिट्टू, इंदर चंद मोदी, मदनलाल सोनी,राजेश अग्रवाल, जयकरण चारण, पार्षद राधेश्याम लखोटिया, ओमप्रकाश पारीक, बाबूलाल लाहोटी, श्रवण जोशी, मोहित जोशी, आशीष प्रताणी, ऋतिक अग्रवाल, विशाल लाहोटी, हनुमान प्रजापत, राहुल जाजड़ा, शंकर लाल सुथार, पप्पू राम सेन, आदि उपस्थित थे।