Movie prime

Bikaner : "हरियालो राजस्थान" के तहत सुदर्शन वाटिका व परिसर में पर्यावरण संरक्षण की पहल

 

RNE Bikaner.

राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई तृतीय व चतुर्थ व "नशा मुक्ति केंद्र" नई किरण के द्वारा महाविद्यालय में "हरियालो राजस्थान" के तहत सुदर्शन वाटिका व परिसर में पौधरोपण किया गया। जिसके अंतर्गत कनेर, शहतूत, नीम, मेहंदी, गुड़हल,गुलमोहर,शीशम आदि पौधे लगाए गए।

महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. नवदीप सिंह बैंस ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण में युवा पीढ़ी का महत्वपूर्ण योगदान है। युवा पीढ़ी एक-एक पौधे को गोद लेकर उसका संरक्षण करें तो इस मुहिम को साकार किया जा सकता है। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी अंजू सांगवा व सुनीता बिश्नोई ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण करने व उनकी देखभाल करने में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
 

विद्यालय में संचालित नशा मुक्ति केंद्र के प्रभारी डॉ रविंद्र शर्मा ने स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रकृति हमारी मां समान है और इसके प्रति संरक्षण और प्रेम की भावना से युवा नशे जैसी दुशवृतियों से दूर रह सकते हैं।
 

पौधरोपण में वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रोफेसर हनुमान मल देवड़ा, एनएसएस सहायक परमेश्वरी सिद्ध , रितु गहलोत व  स्वयं सेविकाओं ने बढ़–चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा स्वयं सेविकाओं को पौधे वितरित किए गए ताकि वह अपने घर व आसपास की जगह में पौधरोपण करके राजस्थान में चलाई जाने वाली मुहिम "हरियालो राजस्थान" के तहत हरे भरे राजस्थान को साकार कर सके।