Movie prime

स्कूलों में अब बढ़ेगी सतर्कता, स्कूल की छुट्टी के बाद हर कमरे का निरीक्षण अनिवार्य

 

RNE Bikaner.

झालावाड़ व जैसलमेर में हुई दुःखद घटनाओं के बाद शिक्षा विभाग ने स्कूलों में सुरक्षा को लेकर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। 
 

विभाग ने निर्णय लिया है कि सभी स्कूलों में फर्स्ट एड किट अनिवार्य रूप से रखे जाएंगे, ताकि किसी भी आकस्मिक घटना या दुर्घटना की स्थिति में घायल छात्र को त्वरित उपचार मिल सके। वर्तमान में अधिकांश स्कूलों में प्राथमिक उपचार की सुविधा नहीं है।
 

यदि कोई विद्यार्थी घायल होता है तो उसे अस्पताल पहुंचाने की जिम्मेवारी अभिभावकों की होती है। अब शिक्षकों को फर्स्ट एड का प्रशिक्षण देकर उन्हें इस कार्य के लिए जिम्मेदार बनाया जायेगा।
 

समसा के साथ समन्वय होगा:
 

राज्य के सभी स्कूलों में फर्स्ट एड किट उपलब्ध कराने के लिए शिक्षा विभाग और समसा ( समग्र शिक्षा अभियान ) के बीच समन्वय जरूरी होगा। शिक्षा विभाग स्कूलों की संख्या समसा को उपलब्ध कराएगा, जिसके आधार पर समसा की ओर से फर्स्ट एड किट वितरित की जायेगी।
 

हर कमरे का निरीक्षण अनिवार्य:
 

शिक्षा शासन सचिव के निर्देशानुसार स्कूल की छुट्टी होने के बाद संस्था प्रधान और शिक्षकों को सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी विद्यार्थी स्कूल परिसर में नहीं रह जाये। इसके लिए प्रत्येक कक्षा, बरामदा, शौचालय आदि का निरीक्षण करने के बाद ही स्कूल बंद किया जाए। विद्यालय और घर के बीच यदि कोई नाला या जलभराव जैसी बाधा हो, तो वहां मिट्टी डालकर रास्ते को समतल किया जायेगा, ताकि विद्यार्थियों को स्कूल आने जाने में कोई खतरा न हो।