Movie prime

खेल दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय साइकिल धावक बसंती कुमावत सम्मानित, रंगीला फाउंडेशन ने दिया पांचवां "रंगीला रत्न अवॉर्ड"

 

RNE Bikaner.

खेल दिवस के अवसर पर रंगीला फाउंडेशन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय साइकिल धावक बसंती कुमावत को पांचवां रंगीला रत्न अवॉर्ड दिया गया। नाल रोड स्थित गुरुदेव साइकलिंग एकेडमी परिसर में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान कुमावत को स्मृति चिह्न, साफा, शॉल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में रामनाथ आचार्य, रंगीला फाउंडेशन के संरक्षक दुर्गा शंकर आचार्य, अध्यक्ष बसंत आचार्य, पश्चिमी राजस्थान के लेखक संघ के अध्यक्ष मनोज व्यास, सचिव मनीष जोशी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एड. जुगल किशोर व्यास तथा गुरुदेव साइकलिंग अकादमी के प्रभारी किशन कुमार पुरोहित ने खेलों से जुड़े विषयों पर अपनी बात रखी।
 

वक्ताओं ने मेजर ध्यान चंद, साइक्लिंग के वरिष्ठ कोच रहे रामदेव शर्मा और खेल लेखक स्व झंवरलाल व्यास रंगीला के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। साथ ही बीकानेर में खेलों और साइक्लिंग की परम्परा के बारे में जानकारी दी।
 

कार्यक्रम प्रभारी एड. जुगल किशोर व्यास ने बताया कि बसंती कुमावत में मलेशिया और कजाकिस्तान में आयोजित एशियाई साइकिलिंग प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया तथा मलेशिया में देश को कांस्य पदक दिलाया। 
 

खेल लेखक संघ अध्यक्ष मनोज व्यास ने बीकानेर में खेल लेखन की परंपरा पर बात रखी तथा खेल लेखन में रंगीला के योगदान के बारे में बताया। एडवोकेट बसंत आचार्य ने रंगीला फाउंडेशन की गतिविधियों की जानकारी दी। मधुसूदन व्यास ने आभार जताया और बताया कि अब तक शातिर अभ्युदय राजपुरोहित, वैद्य किशन आसोपा, रंगकर्मी सुधेश व्यास और पेरा ओलंपियन श्याम सुंदर स्वामी को रंगीला रत्न अवार्ड से नवाजा का चुका है। डॉ. हरि शंकर आचार्य ने कार्यक्रम का संचालन किया। 
 

कार्यक्रम में कृष्ण कांत व्यास, श्रवण डूडी, अनंत नारायण व्यास सहित राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर के साइकिल धावक मौजूद रहे।