Movie prime

Seminar : सीकर के सांगलिया में होगी अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी, बीकानेर के Ravi purohit खास वक्ता होंगे 

 

RNE Bikaner.
 

बाबा खींवादास स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सीकर, मानविकी बहु अनुशासनिक साहित्य शोध संस्थान, रावतसर और चिंतन प्रकाशन कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 30 व 31 अक्टूबर 25 को सांगलिया में किया जाएगा। आयोजन सचिव डॉ. विजय कुमार पटीर ने बताया कि "भूमण्डलीकृत वैश्वीकरण के संदर्भ में भारतीय संस्कृति के बाजारीकरण" विषय पर आयोज्य सेमीनार में देश-विदेश के अनेक विद्वान और शोधार्थी भाग लेंगे। बीकानेर के साहित्यकार, संपादक रवि पुरोहित विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और उपभोक्तावादी दौर में समय, समाज और संस्कृति के बदलते मूल्यों पर वक्तव्य देंगे। 
 

पटीर ने बताया कि दो दिनों में केंद्रीय विषय के 20 से अधिक उप विषयों पर व्याख्यान होंगे। इस अवसर पर शिक्षा, साहित्य और शोध क्षेत्र से जुड़े अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी चयनित विद्वानों को अर्पित किए जाएंगे। गौरतलब है कि रवि पुरोहित साहित्य अकादमी, दिल्ली, राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर, राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर, राजस्थान सरकार, रोटरी क्लब, हिन्दी साहित्य संसद, चूरू, महेन्द्र जाजोदिया पुरस्कार, दिल्ली सहित देश-प्रदेश की अनेक संस्थाओं से सम्मानित-पुरष्कृत  है। इससे पूर्व भी अनेक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स और राष्ट्रीय स्तर के सेमिनारों में अनुवादक, संपादक और वक्ता के रूप में भाग ले चुके हैं।