Movie prime

Bikaner Police :  70 लाख के जेवर चुराने वाले को 38 सीसीटीवी खंगाल कर पकड़ा

 

RNE Bikaner.
 

बीकानेर स्थित कोचरों के चौक में हुई बड़ी चोरी का खुलासा होने के साथ ही आरोपी से लगभग 70 लाख रुपए कीमत के जेवरात बरामद हुए हैं। इसके साथ ही 03 लाख रुपए से अधिक नगद भी बरामद हुए हैं।  बीकानेर के कोतवाली थाना पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली है। आरोपी नोखा का कुख्यात सूर्या ही मास्टर माइंड निकला। उसके खिलाफ पहले भी 21 मामले दर्ज हैं। अभी कई और मामलों का खुलासा होने का अनुमान है।

पुलिस ने उस चोरी का खुलासा करते हुए बताया है कि कोचरों के चौक में विमल चन्द कोचर के घर चोरी हुई थी। इसमें गहने और नगदी चोरी की रिपोर्ट दी गई। तकनीकी सहयोग, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की सूचना के आधार पर नोखा के सूर्या को 06 दिसंबर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसमें चोरी करना कबूल लिया। पांच दिन की पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में लगभग 70 लाख के गहने बरामद हुए हैं। इसके साथ ही 03 लाख रुपए से अधिक नगद भी बरामद हुए हैं।

FROM AROUND THE WEB