Bikaner : मास्टर उदय क्लब की जर्सी लांच, कल्ला बोले खिलाड़ी मनोयोग से खेलें
RNE Bikaner.
बीकानेर की मास्टर उदय फुटबाल क्लब ने जूनियर खिलाड़ियों को Upper (गरम जर्सी) देने का निर्णय लिया है। इसके लिए खास तौर पर क्लब की जरसी तैयार करवाई गई है। पूर्व मंत्री डॉक्टर बी.डी.कल्ला ने ये जरसी लांच की।

उदय क्लब के सचिव शंकर बोहरा ने बताया कि आज पूर्व मंत्री बी डी कल्ला के द्वारा अपर( गर्म जर्सी ) लांच होने के साथ ही पात्र जूनियर खिलाड़ियों में इसका वितरण शुरू होगा। इस मौके पर कल्ला ने कहा, खेल में जितनी सुविधाओं की जरूरत है उतनी ही जुनून और जज्बा चाहिए। निरंतर अभ्यास से खिलाड़ी श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए तैयार होते हैं। बीकानेर में फुटबाल का गौरवशाली इतिहास रहा है। आज भी युवाओं में इस खेल का क्रेज है।
राजाल्डो बोहरा ने बताया कि जरसी लांचिंग के दौरान क्लब के पंकज सुथार, नारायण बिस्सा, NIS कोच गणेश रंगा, नीरज चौधरी,श्रवण व्यास, जितेंद्र बिस्सा आदि उपस्थित थे।


