Movie prime

Bikaner : कानून मंत्री मेघवाल डूडी की तबीयत जानने पहुंचे, परिजनों से भी मुलाकात की, उनके समर्थकों से भी मिले

 

RNE Bikaner.

केंद्रीय कानून मंत्री और बीकानेर के सांसद अर्जुनराम मेघवाल कल किसान नेता व पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के स्वास्थ्य की जानकारी लेने उनके निवास पर गये। डूडी का लंबे समय से दिल्ली में ही इलाज चल रहा था और अब उनको बीकानेर लाया गया है।

कानून मंत्री मेघवाल कल उनके निवास पर गये। उनकी धर्मपत्नी व नोखा विधायक सुशीला डूडी से उनके स्वास्थ्य की पूरी जानकारी ली। डूडी के परिजनों से भी मिले। मेघवाल ने डूडी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। डूडी के निवास पर उपस्थित पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी सहित डूडी के अन्य समर्थकों से भी मेघवाल मिले।