Movie prime

Navratra : पंडित जितेन्द्र आचार्य से जानें घट स्थापना से लेकर मंत्रोच्चार तक

 

RNE Bikaner-Kolkata.
 

आज यानि 22 सितंबर 2025 को भारत में शारदीय नवरात्र प्रारम्भ हो रहे हैं। पंडित जितेन्द्र आचार्य कहते हैं, वैसे तो शारदीय नवरात्रि शुभ दिन ही होता है। पूजा करने का समय बहुत अच्छा होता है। फिर भी जहाँ तक हो दोपहर से पहले पहले माता की स्थापना करना बहुत अच्छा होता है। घट स्थापना के लिए अच्छा मुहूर्त रहना बहुत जरुरी है। 
v

इस समय करें घट स्थापना:
 

वैसे अभिजीत मुहूर्त बहुत अच्छा होता है। फिर भी बीकानेर के समय के अनुसार अमृत और शुभ का क्रमशः चौघड़िया  सवेरे 6.26 बजे से 7.57 बजे तक और दिन में 09.28 से 10.58 बजे तक रहेगा ।
अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 12.05 से 12.53 तक ही घट स्थापना और माता जी का स्थापना कर लेवे। यही मुहूर्त सबसे श्रेष्ठ रहेगा और माँ जगदम्बा आपके घर में शांति उन्नति और धन लाभ प्रदान करेंगी |

इस मंत्र का करें जाप :
 

शारदीय नवरात्र में माँ का मूल मन्त्र "ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै" का जप कम से कम 9 माला जरूर करें। इसका सकारात्मक लाभ आपके जीवन में अवश्य दिखेगा।| माँ जगदम्बा आपकी हर मनोकामना पूरी करे। रूद्र न्यूज़ एक्सप्रेस आप सभी के लिए यही कामना करती है | जय माता दी | 
 

-पंडित जितेन्द्र आचार्य ज्योतिषाचार्य और पंचांगकर्ता गृहस्थ दर्पण पंचांग कोलकाता और बीकानेर |