ममता कालिया को आकाशदीप सम्मान मिला, साहित्य जगत ने खुशी जताई, ममताजी को बधाई
Jan 17, 2026, 08:00 IST
RNE Network.
हिंदी साहित्य की वरिष्ठ लेखिका, कथाकार ममता कालिया को आकाशदीप सम्मान की घोषणा हुई है। इस आशय की जानकारी व्यंग्ययात्रा के संपादक, वरिष्ठ व्यंग्यकार, नाटककार प्रेम जनमेजय ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ' फेसबुक ' से पाठकों को दी है।
आकाशदीप सम्मान ममता कालिया जी को मिलने पर साहित्य जगत ने खुशी जाहिर की है। साहित्यकार, रंगकर्मी, पत्रकार मधु आचार्य ' आशावादी ' ने उनको व्यक्तिशः संदेश के जरिये इस सम्मान पर बधाई दी। ममता जी आभार जताया। इसके अलावा ब्रजरतन जोशी, गजेसिंह राजपुरोहित, संजय पुरोहित, नगेन्द्र किराड़ू, शरद केवलिया, सीमा पारीक, अनुराग हर्ष, धीरेंद्र आचार्य, सुकान्त किराड़ू, नदीम अहमद नदीम, विजय शर्मा, अरमान नदीम, इमरोज नदीम आदि ने भी ममता कालिया जी को इस सम्मान पर बधाई दी है।

