Train Accident Bikaner : कनासर रेल फाटक के पास ट्रेन से कटे शख्स की मौत, अभी नहीं हुई पहचान
Nov 5, 2025, 13:19 IST
RNE Bikaner.
बीकानेर में एक बार फिर ट्रेन एक्सीडेंट में एक युवक की मौत हो गई। घटना कानासर रेलवे फाटक से कुछ दूरी पर हुई। अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात पुलिस के एक व्यक्ति के मौत की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेब टटोले, आस-पास देखा, लोगों से पूछा लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो पाई। यह भी पता नहीं चला है कि यह चलती ट्रेन से गिरा या गुजरती हुई ट्रेन की चपेट में आया।
पुलिस के सहयोग के लिए मौके पर खिदमतगार खादिम सोसाइटी और असहाय सेवा संस्थान के सदस्य पहुंचे। शव को एंबुलेंस में हॉस्पिटल लाने में सहयोग किया। इन सेवादारों में सोएब , मो जुनैद ख़ान, इमरान, राजकुमार खड़गावत, हाजी जाकिर, हाजी नसीम, मलंग बाबा आदि शामिल रहे।

