मंत्र दीक्षा : तेयुप की आयोजन में बच्चों को मंत्र दीक्षा का महत्व बताया!
RNE Bikaner.
भीनासर के तेरापंथ भवन में हुए एक अनूठे आयोजन में मंत्र दीक्षा का महत्व बताते हुए नमस्कार महामंत्री की शक्ति बताई गई।
दरअसल आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वीश्री जिनबालाजी के सान्निध्य में तेरापंथ सभा भवन, भीनासर में तेरापंथ युक्क परिषद द्वारा 'मंत्रदीक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में ज्ञानशाला के बच्चे विशेष रूप से उपस्थित थे। मंगल कार्यक्रम की शुरुआत ते. यु. परिषद के मंगलाचरण से हुई।
साध्वीश्री जिनबालाजी ने मंत्र दीक्षा के महत्त्व को उजागर करते हुए अपने मंगल उद्बोधन में कहा- बच्चों में अच्छे संस्कार आने के लिए संगत अच्छी होनी चाहिए। जिस प्रकार आकाश से गिरने वाली पानी की बूंद यदि गर्म तवे पर गिरती है तो तत्क्षण उसका अस्तित्त्व समाप्त हो जाती है। वहीं बूंद यदि कमलपत्र पर गिरती है तो वह मोती की तरह चमकती है। लेकिन हवा के झौंके मात्र से वह नीचे गिरकर अपना अस्तित्व खो देती है और वही पानी की बूंद यदि सीप के मुख पर गिर जाए तो वह मूल्यवान मोती बन जाती है। यह सब संगति का असर है।
साध्वीश्री जी ने मंत्र दीक्षा शब्द को विवोचित करते हुए नमस्कार महामंत्र के महत्त्व व शक्ति के बारे में बताया। सर्वप्रथम त्रिपदी वंदना का प्रयोग करवाया गया तत्पश्चात् नौ बालक व बालिकाओं को साध्वी श्री जी ने मंत्र दीक्षा के संस्कार से संस्कारित करते हुए मंत्र दीक्षा के संकल्प करवाए। इस अवसर पर ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों ने सुन्दर नाटिका का मंचन किया। तथा ज्ञानशाला गीत का भी संगान किया।
महिला मण्डल का शपथ ग्रहण :
इसी के साथ ही तेरापंथ भवन भीनासर में साध्वी श्री जिनबाला जी के सान्धिय में तेरापंथ महिला मण्डल भीनासर का शपथ-ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। संरक्षिका किरण देवी गोलछा व पुष्पा देवी गोलछा नेअध्यक्षा शशि गोलछा का स्वागत किया परामर्शिका -सुशीला देवी गोलछा ने अध्यक्ष- मंत्री व सभी नव निर्वाचित टीम व कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण करवाई। प्रमिला सेठिया को मंत्री , उर्मिला सेठिया व अंकूर कोचर को उपाध्यक्ष, श्वेता बोथरा व सूची पुगलिया को उपमंत्री, झनकार कांकरिया को कोषाध्यक्ष,पींकी कोचर व तारा भंसाली को प्रचार प्रसार मंत्री की शपथ दिलाई । कार्य का संचालन परामर्शिका सुशीला देवी गोलछा ने किया। सभा के अध्यक्ष विशाल जी सेठिया, मंत्री - चैन प्रकाश गोलछा व युवक परिषद के अध्यक्ष - सुमति पुगलिया उपस्थित थे।