Movie prime

Bikaner : वेल्डिंग, पापड़ मशीन ठीक करने वाले मिस्त्री की संदिग्ध मौत

 

RNE Bikaner.
 

वैल्डिंग करने और पापड़ बनाने की मशीनों की मरम्मत करने वाले एक मिस्त्री की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। मिस्त्री का शव मिलने के बाद परिजनों की ओर से पुलिस को जो जानकारी दी गई है उससे किराये की दुकान को लेकर समझौता करने गए युवक का शव मिलने की खबर सामने आयी है।
 

घटना जेएनवीसी पुलिस थाना क्षेत्र के विशाल धर्म कांटे के पास पवनपुरी में 22 जुलाई की है। इस सम्बंध में मृतक के भाई रामेश्वर लाल ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसका भाई अशोक कुमार वैल्डिंग व पापड़ मशीन रिपेयरिंग का काम करता था। जिसकी घड़सीसर में एक दुकान किराये पर ले रखी थी। मालिक दुकान खाली करवाना चाहता था जिसके चलते वह गुमशुम रहने लगा। परिवादी ने बताया कि 21 जुलाई को उसका भाई दुकान के समझौते को लेकर बीकानेर आया। देर रात तक घर नहीं आया और सुबह भंवरलाल खटोड़ ने सूचना दी कि तेरे भाई की मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल के मौत के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिल पायी है।