राजकीय मेडिकल कॉलेज या अस्पताल में होगा मेडिकल परीक्षण
Sep 22, 2025, 10:31 IST
RNE Network.
शिक्षा विभाग में कार्यरत दिव्यांग कार्मिकों का मेडिकल परीक्षण दोबारा किया जायेगा। गत दिनों फर्जी मेडिकल परीक्षण के दौरान अनेक महकमों में कार्मिकों की दिव्यांगता पर प्रश्रचिन्ह लगा था।
इसके बाद सरकार ने दिव्यांग कार्मिकों के दुबारा परीक्षण कराने के आदेश जारी किए है। इसी के तहत शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने यह आदेश जारी किए है।
आदेश में कहा गया है कि दिव्यांग कार्मिकों का राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों के मेडिकल बोर्ड से पुनः परीक्षण कराया जायेगा। कई कतिपय प्रकरणों में उनके लिए जारी प्रमाण पत्रों में अनियमितताएं उजागर हुई है। लिहाजा शिक्षा विभाग में भी कार्यरत समस्त दिव्यांग कार्मिकों का नियमानुसार पुनः परीक्षण कराया जायेगा।