Movie prime

Bikaner : मूलसा-फूलसा कोटड़ी में मीटिंग,  शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा के प्रांतीय चुनाव की तैयारी

Shakdweepiy Brahman Mahasabha  
प्रांतीय अध्यक्ष, महासचिव का चुनाव 04 जनवरी को
एडवोकेट उमाशंकर होंगे निर्वाचन अधिकारी
एडवोकेट दिलीप कुमार सेवग,एडवोकेट जितेंद्र भोजक होंगे निर्वाचन अधिकारी के सहायक
 

RNE Bikaner.
 

राजस्थान प्रांतीय शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा के प्रांतीय स्तरीय चुनाव 04 जनवरी 2026 को होंगे। इस चुनाव में प्रांतीय अध्यक्ष और प्रांतीय महासचिव का निर्वाचन होगा।

ad1

कमेटी के सदस्य राजेश शर्मा ने बताया कि विगत 26  अक्टूबर को महासभा के अध्यक्ष श्रीडूंगरगढ़ के सत्यनारायण शर्मा "सत्यदीप" ने महासभा के निर्वाचन संबंधी सभी प्रक्रियाओं को निर्विवाद और निर्बाध रूप से पूरा करने के उद्वेश्य से एक सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया। इस कमेटी में राजेश शर्मा, संजय शर्मा, दयाशंकर शर्मा, मनोज शर्मा "मनसा", नितिन वत्सस, एडवोकेट दिलीप कुमार सेवग और जुगलकिशोर सेवग को शामिल किया गया। कमेटी को निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन की तिथि तय करने के साथ निर्वाचन से संबंधित सभी कार्यों को पूर्ण करने का जिम्मा दिया गया। 

इसी कमेटी ने आज महासभा के विशेष आमंत्रित वरिष्ठ जनों के साथ बीकानेर की मूलसा-फूलसा  कोटडी में मीटिंग कर इस पर गहन विचार विमर्श कर निर्णय लिया। मनोज कुमार शर्मा "मनसा" ने बताया कि कमेटी और विशेष आमंत्रित महासभा के सदस्यों ने आपसी समन्वय और सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि प्रांतीय महासभा के चुनाव आगामी 4 जनवरी 2026 को बीकानेर में सम्पन्न करवाए जाएंगे। इसके साथ ही निर्वाचन के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता उमाशंकर शर्मा  मुख्य निर्वाचन अधिकारी होंगे। इनके साथ अधिवक्ता दिलीप कुमार सेवग एवं अधिवक्ता जितेंद्र भोजक को  सहायक के रूप ने नियुक्त किया गया। 

निर्वाचन संबंधी कार्ययोजना, सदस्यता सूची, अंतिम मतदाता सूची और अन्य जो भी कार्य है वे मुख्य निर्वाचन  अधिकारी श्री उमाशंकर शर्मा महासभा सदस्यों और समाज को अतिशीघ्र प्रेषित करेंगे निर्वाचन संबंधी सभी सूचनाएं और कार्यक्रम अब निर्वाचन अधिकारी द्वारा दी जाएगी। वरिष्ठ समाजसेवी दुर्गादत भोजक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में  बजरंगलाल शर्मा मास्टर जी,  आर.के.शर्मा, श्रीमती कामिनी विमल भोजक मैया, जेठमल शर्मा, दयाशंकर शर्मा, मनोज कुमार शर्मा मनसा, राजेश शर्मा, नितिन वत्सस, जुगलकिशोर सेवग एडवोकेट दिलीप कुमार सेवग, नीलेश शर्मा मौजूद रहे। श्री दुर्गादत भोजक ने कहा कि जिस तरह युवाओं ने आगे आकर कमान संभाली है मुझे पूर्ण विश्वास है कि निर्वाचन का कार्य सफलतम तरीके से निर्विवाद सम्पन्न होगा और जहा जरूरत पड़ेगी हम सभी वरिष्ठ इस कमेटी के साथ मौजूद रहेंगे।

FROM AROUND THE WEB