बीकानेर में गोचर भूमि के अधिग्रहण के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनाने के लिए बैठक
Sep 10, 2025, 19:28 IST
RNE BIKANER.
गोचर ओरण संरक्षण संघ राजस्थान द्वारा बीकानेर के बीकानेर विकास प्राधिकरण के द्वारा बीकानेर क्षेत्र की गोचर का अधिग्रहण नगर डेवलपमेंट प्लांन 2043 के लिए किया गया है। इस अधिग्रहण पर संघ से आपत्तियां दर्ज करवाई जा रही है। इसी संदर्भ को लेकर दिनांक 13 सितंबर प्रातः 11:00 बजे स्थानीय- आनंद निकेतन, मोहता भवन बड़े हनुमान जी मंदिर के सामने अटल बिहारी पार्क बीकानेर।
बीकानेर क्षेत्र के सभी संस्थाओं, गौ सेवकों, सामाजिक संस्थाओं, गोचर ओरण संरक्षण समितियां की एक बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इस बैठक में बीकानेर विकास प्राधिकरण के द्वारा गोचर के अधिग्रहण के विरोध में आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी।
यह अति महत्वपूर्ण बैठक, बीकानेर के वरिष्ठ संतो और वरिष्ठ जनों के पावन सानिध्य में आयोजित की जा रही है।
संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष निर्मल कुमार बरडीया ने बताया कि संघ बीकानेर क्षेत्र की एक-एक इंच गोचर को सुरक्षित करने का भाव रखता है, और इस गोचर भूमि को इस, प्रकार बीकानेर विकास प्राधिकरण को अधिकृत नहीं करने देंगे, इसी मानस को लेकर यह महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन 13 तारीख को किया जा रहा है। जिसमें बीकानेर के वह सभी जागरूक नागरिक सादर आमंत्रित है, जो बीकानेर की इस सांस्कृतिक, प्राकृतिक धरोहर को बचाना चाहते हैं।