Train Derailment Bikaner : कोलायत के पास मालगाड़ी के 20 से ज्यादा डिब्बे पटरी से उतरे
RNE Bikaner-Kolayat (Rajasthan)
राजस्थान के बीकानेर में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। लगभग 20 डिब्बे पटरी से उतर गए। कई जमीन पर पलट गए। पटरियां टूट गई, टेढ़ी हो गई। गनीमत यह रही कि जान का नुकसान नहीं हुआ। अलबत्ता Railway traffic बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
विडियो देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें :
जानिए कहां हुआ हादसा:
कोलायत से चानी के बीच मालगाड़ी पटरी से उत्तर गई। गनीमत रही की इसमें कोई जनहानि नहीं हुई। ट्रेन बीकानेर से फलोदी जा रही थी। सूचना मिलने पर drm सहित रेलवे के आला अधिकारी मौक़े पर पहुंचे तथा निरीक्षण किया। अधिकारियो ने पूरी जानकरी लेकर जल्द से जल्द काम शुरू करने के निर्देश दिए। अधिकारियो के अनुसार करीब 20 से अधिक डिब्बे पटरी से उतर गए। साथ ही पटरिया भी उखड़ गई।
जैसलमेर बीकानेर के बीच ट्रेनें रद्द:
बीकानेर रेल मंडल के लालगढ़-फलोदी रेलखंड के बीच गजनेर- कोलायत स्टेशनों के मध्य किमी.14/09 में मालगाड़ी के अवपथन के कारण गाड़ी संख्या 14704/03 लालगढ़- जैसलमेर-लालगढ आज (07.10.25) को रद्द रहेंगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार बीकानेर मंडल के लालगढ़ -फलोदी रेलखंड के गजनेर- कोलायत स्टेशनों के मध्य मालगाड़ी के अवपथन के कारण निम्नलिखित रेलसेवाए प्रभावित रहेगी।
आंशिक रद्द रेलसेवाए ( प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 12468, जयपुर-जैसलमेर रेलसेवा जो दिनांक 07.10.25 को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह बीकानेर तक ही संचालित होगी अर्थात बीकानेर-जैसलमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 12467, जैसलमेर - जयपुर रेलसेवा दिनांक 08.10.25 को जैसलमेर के स्थान पर बीकानेर से संचालित होगी अर्थात जैसलमेर-बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।