M.S. College : नशा मुक्ति पर जागरूकता व्याख्यान, छात्राओं ने ली शपथ
RNE Bikaner
राजकीय एम एस कॉलेज बीकानेर में नई किरण नशा मुक्ति केंद्र एवं कॉलेज की चारों एन एस एस इकाई के संयुक्त तत्वावधान के अंतर्गत दिनांक 13 /8 /25 को प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ हरमीत सिंह के द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं को नशे के विभिन्न प्रकार एवं दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया गया। अपने व्याख्यान में डॉ हरमीत सिंह ने आज की युवा पीढ़ी को संबोधित करते हुए कहा की मादक पदार्थों का सेवन न केवल स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डालता है वरन व्यक्ति का नैतिक पतन भी कर देता है ।उन्होंने नशे से जुड़ी बीमारियों और इससे संबंधित मानसिक विकृतियों पर छात्राओं को गहन जानकारी प्रदान करते हुए उन्हें नशे से सदैव दूर रहने एवं संयमित जीवन शैली अपनाने पर जोर दिया। अपने संबोधन में उन्होंने नशे को एक धीमा जहर बताते हुए कहा कि नशा व्यक्ति के धन, स्वास्थ्य ,सपनों को नष्ट कर देता है। प्राचार्य डॉ नवदीप सिंह बैस ने छात्राओं को कहा कि नशा मानव संसाधन की एक बहुत बड़ी क्षति है समाज की इस विडंबना के प्रति गहरा क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा की नशा न केवल व्यक्ति को वरन परिवार समाज और देश को भी बहुत नुकसान पहुंचता है। जिला समन्वयक डॉ हेमेंद्र अरोड़ा ने कहां की नशे के दुष्प्रभाव को रोकने में स्त्री की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है यदि स्त्री जागरूक रहकर अपने घर से इसकी शुरुआत करें तभी हमारा परिवार समाज और देश नशे के विरुद्ध जागरूक हो पाएगा। कॉलेज की नई किरण नशा मुक्ति केंद्र के प्रभारी रवीन्द्र शर्मा ने नशा मुक्ति केंद्र की गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नशा आज एक व्यक्तिगत नहीं सामाजिक समस्या बन गया है इसलिए केंद्र एवं राज्य सरकार ने संयुक्त प्रयासों से आज राज्य के प्रत्येक महाविद्यालय में नशा मुक्ति केंद्र खोला गया है ताकि नशे के दुष्प्रभाव एवं उसकी समस्या का समाधान भी सामूहिक प्रयासों से संभव हो ।कार्यक्रम में महाविद्यालय की एनएसएस इकाई प्रभारी डॉक्टर विनोद कुमारी डॉक्टर हिमांशु कांडपाल अंजू सांगवा एवं सुनीता बिश्नोई ने एनएसएस की गतिविधियों के माध्यम से नशे की जागरूकता से संबंधित आगामी कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की डॉ हरमीत सिंह के द्वारा उपस्थित सभी छात्राओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।