Movie prime

Bikaner: डॉ. नीलम जैन ने बी के शिवानी दीदी को विशेषांक भेंट किया

 

RNE Bikaner.
 

प्रसिद्ध ब्रह्माकुमारी मोटिवेशनल स्पीकर बीके शिवानी दीदी को "तुलसी अणुव्रत सिंहनाद" विशेषांक डॉ. नीलम जैन ने भेंट किया।
 

यह विशेषांक अणुव्रत पत्रिका के गौरवशाली 70 वर्षों की वैचारिक यात्रा तथा अणुव्रत आंदोलन के प्रवर्तक परम पूज्य आचार्य श्री तुलसी जी के 100वें दीक्षा दिवस एवं पावन जन्म की 111वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में प्रकाशित किया गया है।

इस अवसर पर अणुव्रत की जीवनोपयोगी, नैतिक एवं आध्यात्मिक विचारधारा पर आत्मीय एवं सार्थक चर्चा हुई। पर्यावरण संरक्षण के संदेश के प्रतीक स्वरूप शिवानी दीदी को ईको-फ्रेंडली कैरी बैग भी भेंट किया गया।

अणुविभा के पर्यावरण जागरूकता अभियान की राष्ट्रीय संयोजिका डॉ. नीलम जैन ने शिवानी दीदी को अणुव्रत आंदोलन की पृष्ठभूमि, उसके नैतिक व आध्यात्मिक मूल्यों तथा अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी द्वारा संचालित सतत पर्यावरणीय प्रयासों, जन-जागरूकता अभियानों एवं सामाजिक चेतना को सशक्त करने वाली गतिविधियों की जानकारी प्रदान की।

FROM AROUND THE WEB