Movie prime

8 व 9 दिसम्बर को होंगे चुनाव के लिए नामांकन, 12 दिसम्बर को बार चुनाव के लिए मतदान होगा

 

RNE Bikaner.

बीकानेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। कार्यक्रम के अनुसार 8 व 9 दिसम्बर को दोपहर एक बजे से चार बजे तक नई कोर्ट परिसर स्थित बार लाइब्रेरी में नामांकन पत्र भरे जाएंगे।
 

निर्धारित तिथियों में प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच 10 दिसम्बर को की जाएगी। इसी दिन अभ्यर्थी चाहे तो अपना नाम वापस ले सकेंगे। 
 

निर्वाचन अधिकारी के अनुसार आवश्यकता पड़ने पर 12 दिसंबर को मतदान कराया जायेगा। मतदान का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा दोपहर 1.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक तय किया गया है। मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद मतगणना कर परिणाम घोषित किये जायेंगे।

FROM AROUND THE WEB