Movie prime

पंडित भरत व्यास की पुण्यतिथि पर "बीकानेर में गूंजे अमर गीत – ज़रा सामने तो आओ छलिए"

 

RNE Bikaner.

जरा सामने तो आओ छलिए कार्यक्रम में गूंजे तराने अमन कला केंद्र द्वारा सोमवार को टाऊन हाल में गीतकार  पंडित भरत व्यास की 43 वी पुण्यतिथि व चरित्र अभिनेता  बी एम व्यास की स्मृति में कार्यक्रम जरा सामने तो आओ छलिए आयोजित किया गया केंद्र अध्यक्ष एम रफ़ीक कादरी  ने बताया  प्रोग्राम के मुख्य अतिथि श्री अरविन्द मिढ़ा उपाध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी थे अध्यक्षता संयुक्त रूप से एन डी रंगा अध्यक्ष सखा संगम व श्री मति यामिनी जोशी पुत्री बी एम व्यास ने की विशिष्ट अतिथि  नारायण बिहानी एम आर मुगल  संजय सांखला डॉ नरसिंह बिनानी डॉ प्रवीण चतुर्वेदी मो सदीक चौहान डॉ हिमांशु दाधीच डॉ दिनेश शर्मा डॉ हरमीत सिंह सुशील यादव डॉ अजय जोशी समुद्र सिंह राठौड़  नरेंद्र नांद सिंह संजीव एरन एम आर कुकरेजा थे संस्था के सचिव अनवर अजमेरी ने बताया कि कार्यक्रम  में एम रफीक कादरी सिराजुद्दीन खोखर डॉ तपस्या चतुर्वेदी गोपिका सोनी अनवर अजमेरी अशोक सोनी जसमतिया दीपक खत्री प्रदीप खत्री  कैलाश खरखोदीया  एम आर कुकरेजा  नारायण बिहानी संजीव एरन समुद्र सिंह राठौड़ डॉ प्रवीण चतुर्वेदी डॉ हिमांशु दाधीच डॉ दिनेश शर्मा जैसे  गायक कलाकार पण्डित भरत व्यास के लिखें गीत व बी एम व्यास की फिल्मों  के गीत पेश किए जिसमें ए मालिक तेरे बंदे हम आ लोट के आजा मेरे मीत  तुझे मेरे गीत बुलाते हैं जरा सामने तो आओ छलिए ज्योत से ज्योत जगाते चलो आधा है चंद्रमा रात आधी जैसे गीत प्रस्तुत किए सचालन एम रफीक कादरी ने किया