Movie prime

शरद पूर्णिमा की चांदनी रात में पुनरासर धाम में गूंजे भजन, हजारों श्रद्धालुओं ने किए बाबा के दर्शन

 

RNE BIKANER.

दिनांक 6 अक्टूबर 2025 को पुनरासर धाम में शरद पूर्णिमा इस अवसर पर दूर-दराज़ से हजारों श्रद्धालु बाबा के दर्शन किए। पूर्णिमा की चाँदनी रात में भक्तों की श्रद्धा और भक्ति का अनोखा संगम देखने को मिला। इसके उपरांत बाबा को खीर का भोग अर्पित कर प्रसाद भक्तों में वितरित किया गया।
श्री पुनरासर नवयुवक मंडल के कमल रंगा ने बतया कि बीकानेर के राजेद्र व्यास, बुलाकी दास व्यास( मुख्य न्यायाधीश), महेंद्र चुरा, फलोदी के पवन जी, चेतन जी तबला पर रवि जोशी और ऑर्गन्स पर सोनू के द्वारा भक्तिमय भजन संध्या प्रस्तुति दी 
शरद पूर्णिमा की इस पावन बेला पर भक्त चाँदनी रात में बाबा के दरबार में जुटें रहे, भजन की गूंज पूरे बाबा जी के मंदिर गुज रहे थे। मंदिर के पुजारियों के द्वारा बुलाकी दास जी व्यास (मुख्य न्यायाधीश ) का सम्मान किया गया वहा पर विष्णु व्यास, गौरी शंकर, पूनम चंद्र मोहता, गिरिराज, राजा बोहरा आदि उपस्थित थे

FROM AROUND THE WEB