Movie prime

डूंगर महाविद्यालय में 'सर्वांगीण विकास' के उद्देश्य से NSS का एक दिवसीय शिविर आयोजित

 

RNE BIKANER.

बीकानेर के राजकीय डूॅगर महाविद्यालय में शुक्रवार, 15 नवंबर 2025 को एनएसएस इकाई - द्वितीय का प्रथम एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।

 एक दिवसीय शिविर में स्वयंसेवकों ने मिलजुल कर महाविद्यालय परिसर की सफाई करके श्रमदान के महत्व को जाना। अंत में स्वयंसेवको कोअल्पाहार करवाया गया।
प्राचार्य राजेंद्र कुमार पुरोहित ने बताया कि शिक्षा का उद्देश्य छात्रों का सर्वांगीण विकास है, जिसे ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है , सेवा के भाव को जीवन से जोड़कर राष्ट्रहित में सदैव तत्पर रहने को कहा तथा स्वयंसेवको द्वारा किए गए कार्यों की सराहना भी की।
कार्यक्रम प्रभारी प्रकाश गर्ग ने एक दिवसीय शिविर की महत्ता बताते हुए स्वयंसेवकों से कहा कि यह शिविर स्वयंसेवकों में व्यक्तित्व विकास व सामुदायिक सेवा की भावना को बढ़ावा देता है। 
इस अवसर पर एनएसएस जिला समन्वयक डॉ घनश्याम बिठू,कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रविकांत व्यास और डॉ. पूजा उपस्थित रहे।

FROM AROUND THE WEB