Movie prime

Bikaner : एमजीएसयू में प्रभावी संप्रेषण पर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

 

RNE Network.

महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के अंग्रेज़ी विभाग में “प्रभावी संप्रेषण: शैक्षणिक एवं व्यक्तिगत विकास” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन  दिनांक किया गया। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ. सीमा शर्मा,  प्राध्यापिकाएँ डॉ. प्रगति सोबती, डॉ. संतोष शेखावत, तथा डॉ. नीतु बिस्सा उपस्थित रहीं। कार्यशाला में चार तकनीकी सत्र रहे। 

इस अवसर पर विभाग ने विशेष रूप से श्री एम. आर. खत्री को विद्यार्थियों के मार्गदर्शन हेतु आमंत्रित किया।

सत्र को आगे बढ़ाते हुए डॉ. संतोष शेखावत ने कहा— “अकादमिक ज्ञान तभी प्रभावी होता है जब विद्यार्थी उसे स्पष्ट, आत्मविश्वासपूर्ण और संवेदनशीलता के साथ अभिव्यक्त कर सके।”
 

इस मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ. सीमा शर्मा ने कहा— “प्रभावी संप्रेषण न केवल ज्ञान को व्यक्त करने का माध्यम है, बल्कि यह व्यक्तित्व विकास की सबसे महत्वपूर्ण कुंजी भी है।” उन्होंने बताया कि ऐसी कार्यशालाएँ छात्रों के आत्मविश्वास और व्यावहारिक कौशल को मजबूत बनाती हैं।
 

तृतीय तकनीकी सत्र में:
 

डॉ. प्रगति सोबती ने कहा— “आज के प्रतिस्पर्धी दौर में संवाद क्षमता ही वह शक्ति है जो विद्यार्थियों को अवसरों के द्वार तक पहुँचाती है।” उन्होंने अभ्यास और सहभागी शिक्षण की आवश्यकता पर बल दिया।
वहीं डॉ. नीतु बिस्सा ने कहा— “संचार कला व्यक्ति के विचारों को दिशा देती है और यह किसी भी पेशे में सफलता का आधार है।”

 

कार्यक्रम में आमंत्रित  प्रोफेसर एम. आर. खत्री ने छात्रों को संप्रेषण के व्यावहारिक पहलुओं, शरीर-भाषा, प्रस्तुति कौशल और आत्मविश्वास निर्माण पर विस्तृत रूप से मार्गदर्शन दिया। उन्होंने लाइव उदाहरणों, गतिविधियों और इंटरएक्टिव चर्चाओं के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रभावी संवाद के विभिन्न रूपों से परिचित कराया। उन्होंने कहा कि नियमित अभ्यास और स्वयं को सही दिशा में ढालना ही संप्रेषण कौशल को उत्कृष्ट बनाता है।


कार्यक्रम के अंत में  आमंत्रित प्रोफेसर खत्री का मोमेंटो भेंट कर तथा पारंपरिक साफ़ा पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यशाला में विभाग के सभी कोर्सेज़   के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन के दो संयोजक अजय और श्रुति रहे, जिनके कुशल संचालन से कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यशाला में  मोहित, हिमांशु, सुमन, प्रतिष्ठा, लक्षिता, सिमरन, रंजना, वैशाली, ऐश्वर्या, विजयश्री, गायत्री, दिलिप, पार्थ, ओम, प्रीती, मनीषा, नरेंद्र आदि ने  बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

FROM AROUND THE WEB