Movie prime

सरला देवी किराडू की याद में भागवत कथा के मूल पाठ

भगवान निर्मल मन को तुरंत मिल जाता है : पंडित भंवर लाल
 
RNE Bikaner.
चंपा बाई की बगीची के पास नया शहर स्थित डॉ भगवान दास जी किराडू के घर पर श्रीमती सरला देवी किराडू की याद में भागवत कथा के मूल पाठ में आज भागवत के माहात्म्य के बारे में बताते हुवे पंडित भंवर लाल व्यास द्वारा बताया गया कि कलयुग में भगवान के स्मरण मात्र से मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है । ईश्वर का नाम और भागवत कथा तो आती उत्तम है । आज  द्वितीत स्कन्द में वराह अवतार और अलग अलग कथाओं का विवेचन किया गया । 
नगेंद्र नारायण किराडू ने बताया कि कथा का समय सुबह 11 बजे से साम को  6 बजे तक है । बिना किसी तामझाम के कथा के श्रवण का आनंद ही कुछ ओर है ।  इस अवसर पर  प्रसिद्ध लोक एवं सुगम संगीत और शास्त्रीय गायक संतोष जी जोशी,श्रीमती गायत्री देवी किराडू ,चंद्र कला किराडू ,गंगा देवी किराडू ,गिरिजा पुरोहित, उषा पुरोहित, माया पुरोहित, मीनाक्षी भदानी, उपासना व्यास, सुरभि बिस्सा , पूजा किराडू, रीतिका किराडू,   जयश्री व्यास, हर्षिता व्यास, पूर्वा व्यास, दीपाली व्यास,  मोहित पार्थ ,उत्कर्ष किराडू, दीक्षा व्यास, जितेशा व्यास , गार्गी किराडू , वेदांग व्यास, सौम्या आचार्य , रुद्रांश आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

FROM AROUND THE WEB