Movie prime

PBM Hospital : डा.गजानंद तंवर पीडिएट्रिक डिपार्टमेंट के एचओडी बने, हॉस्पिटल का जिम्मा भी संभालेंगे

 
RNE Bikaner.
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से जुड़े संभाग के सबसे बड़े पीबीएम हॉस्पिटल में शिशु रोग विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी अब डा.जी.एस.तंवर को दी गई है। इसके साथ ही डा.तंवर सबसे कम उम्र में इस पद तक पहुंचने वाले चिकित्सकों की सूची में शामिल हो गए हैं। चूंकि पीबीएम हॉस्पिटल मंे शिशु रोग विभाग सहित पूरा हॉस्पिटल भी अलग है ऐसे में विभागाध्यक्ष पद के साथ ही हॉस्पिटल के सुचारु संचालन की बड़ी जिम्मेदारी भी उनके पास रहेगी।
गौरतलब है कि पीडिएट्रिक के प्रोफेसर डा.गजानंद तंवर को शिशु रोग मंे नई तकनीकों-विधियों के उपयोग और व्यवहारिक ट्रीटमेंट के लिए जाना जाता है। उनके कई शोधपत्र देश-दुनिया के ख्यातनाम जर्नल्स मंे प्रकाशित होने के साथ ही विशेषज्ञों की कॉनफ्रेंस , सेमिनार में उनके विचारों को गौर से सुना जाता है। विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर साथी चिकित्सकों ने खुशी जताई है।