PBM Hospital : नेत्रदान पखवाड़े का समापन, डॉक्टर बोले-एक व्यक्ति नेत्रदान से दो के जीवन में ला सकता है रोशनी!
Sep 8, 2025, 16:32 IST
RNE BIKANER.
पीबीएम अस्पताल के नेत्र रोग विभाग द्वारा राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के समापन के अवसर पर सोमवार को एक जागरूकता कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में विभाग के रेजिडेंट्स द्वारा नेत्रदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आकर्षक रंगोली बनाई गई। डॉ. दिव्यांशी व्यास ने नेत्रदान पर व्याख्यान में बताया कि एक व्यक्ति के नेत्रदान से दो नेत्रहीन व्यक्तियों को दृष्टि प्रदान की जा सकती है।
विभागाध्यक्ष डॉ. जयश्री मुरली मनोहर ने बताया कि पखवाड़े के तहत 7 सितम्बर 2025 को रेल दादाबाड़ी में आयोजित मेले में नेत्र रोग विभाग द्वारा नेत्रदान जागरूकता हेल्प डेस्क स्थापित की गई थी। इस डेस्क के माध्यम से 50 से अधिक नेत्रदान संकल्प पत्र वितरित किए गए।
समापन समारोह में रंगोली निर्माण के लिए डॉ. नितिका, डॉ. अदिति, और डॉ. रोशनी को सम्मानित किया गया। साथ ही, पखवाड़े के दौरान आयोजित क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया, जिसमें प्रथम स्थान डॉ. अंकिता सिंह, द्वितीय स्थान डॉ. नवदीप कौर, और तृतीय स्थान डॉ. अजय सिंह मीणा ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम में विभाग के आचार्य व विभागाध्यक्ष डॉ. जयश्री मुरली मनोहर, डॉ. अंजू कोचर, डॉ. कल्पना जैन, डॉ. धनसिंह मीणा, डॉ. शिल्पी कोचर, डॉ. प्रिया व्यास, डॉ. नबाब अली खान, डॉ. पूनम भार्गव, नेत्रदान सलाहकार विजेंद्र सिंह, हिमांशु साध, तथा नर्सिंग ऑफिसर महिपाल नेहरा, सुदेश कुमारी, धर्मेंद्र सोलंकी, नीलम कुमारी, सुदर्शन सोनगरा, कौशल खत्री, सुमन चौधरी, प्रेम सिस्टर सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।