Movie prime

PBM Hospital : मां ने डाक्टर के हाथ लगाकर कहा-बेटे को देख लो, नाराज डॉक्टर ने बीमर बेटे को पीट डाला

 

RNE Bikaner. 
 

एक मां अपने बीमार बेटे को गांव से लेकर आई। यहां ट्रोमा सेंटर में जब काफी देर किसी ने नहीं देखा तो एक डॉक्टर के पास गई और हाथ लगाकर इशारा किया, डाक्टर साब मेरे बेटे को देख ले। डॉक्टर को यह हाथ लगाना इतना नागवार गुजरा कि महिला को भला-बुरा कहना शुरू कर दिया। बीमार बेटे ने मां के बचाव में ज्योंहि बोला उस पर चांटे बरसाने शुरू कर दिया। इतना ही नहीं जिस डॉक्टर को देखने के लिए कहा था, वह उसी हाल में छोड़कर चला गया।
ad21

यह घटना बीती रात बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल ट्रोमा सेंटर में हुई। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामला सुपरिटेंडेंट-प्रिंसिपल तक पहुंचा। सुपरिटेंडेंट डा.बी.सी.घीया ने जांच करवाने की बात कही है।
 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक देराजसर (बीकानेर) का रहने वाला गोपाल अपनी मां विक्की देवी के साथ हॉस्पिटल आया था। ट्रॉमा सेंटर में मरीजों की भीड़ थी। महिला ने डॉक्टर को हाथ लगाकर कहा इसे जल्दी देख लो। इस पर डॉक्टर नाराज हो गया और डांटने लगा। इससे बेटे को थोड़ा गुस्सा आ गया और डॉक्टर द्वारा उसकी मां से अभद्रता किए जाने पर आपत्ति जताई। इसके बाद मरीज के साथ मारपीट की गई। वहाँ मौजूद लोगों का कहना है, डॉक्टर ने बाल पकड़कर पीटा और चांटे मारे। इस दौरान युवक गोपाल की मां विक्की देवी हाथ जोड़ते हुए बीच-बचाव करती नजर आई।

FROM AROUND THE WEB