Movie prime

PBM Hospital : पुरोहित परिवार ने मरीजों के लिए पंखे भेंट किए

 

RNE Bikaner.

पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को गर्मी और उमस से परेशान देख राजासर पुरोहित परिवार द्वारा आज पीबीएम हॉस्पिटल में पांच  फराटे पंख भेंट किए। दानदाता रतनलाल श्यामा देवी पुरोहित द्वारा मारवाड़ जन सेवा समिति की प्रेरणा से यह पंख भेंट किए गए। इस अवसर पर सीएमओ ट्रोमा सेंटर डॉ. एल. के. कपिल, समिति के रमेश व्यास मुनीलाल सोनी चंदन ठाकुर मनीष कुमार पार्षद दुर्गा दास छगानी, दारा सिंह पुरोहित आदि उपस्थित थे इस अवसर में डॉक्टर एल कपिल ने बताया कि दानदाताओं के सहयोग से मरीजों को काफी राहत मिलेगी। गौरतलब है कि मारवाड़ जन सेवा समिति द्वारा लगभग 70 पंख रोजाना मरीज के लिए दिए जाते हैं और जरूरत पूरी होने पर वापस लेकर दूसरे रोगियों को अलोट करते हैं।