PBM Hospital : कैंसर हॉस्पिटल में कीमो लगने के बाद महिला को लकवा,डॉक्टर देखने नहीं आया, परिवार धरने पर बैठा
RNE Bikaner.
बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में शुक्रवार को एक बार फिर एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां भर्ती एक महिला मरीज को कीमो लगने के बाद पैरालिसिस हो गया। मरीज के परिजनों का आरोप है कि एमआरआई सहित सभी जांचे करवाने के बाद भी तीन दिन में सीनियर डॉक्टर देखने नहीं आया। ड्यूटी डॉक्टर भी पैरालिसिस के इलाज को लेकर टरका रहे हैं। ऐसे में दुखी होकर भर्ती महिला को साथ लेकर हॉस्पिटल के आगे ही पूरा परिवार धरना लगाकर बैठा गया।
विडियो देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें :

यहां पहुंचे कांग्रेस नेता अरुण व्यास ने मरीज और उसके परिवार की हालत देखने के बाद हॉस्पिटल के अधिकारियों को फोन किया। थोड़ी ही देर में कांग्रेस नेता रामनिवास कूकणा हॉस्पिटल पहुंच गए। इन नेताओं की सक्रियता के बाद हॉस्पिटल प्रशासन हरकत में आया। अरुण व्यास ने बताया कि महिला मरीज अचेत अवस्था में होने से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। इसके बावजूद डॉक्टर्स की नजरंदाजी हैरान करने वाली है।

बीमर महिला के पुत्र ने बताया कि मां मुखतादेवी को हनुमानगढ़ से लेकर आया था। यहां 25 दिसंबर को आचार्य तुलसी कैंसर हॉस्पिटल में भर्ती किया। डॉक्टर मुकेश सिंघल को दिखाया। इसके बाद कीमो लगते ही रात को हाथ-पैर और शरीर के आधे हिस्से ने काम करना बंद कर दिया। ड्यूटी डॉक्टर को कहा तो उन्होंने एमआरआई करवाने को कहा। एमआरआई करवा ली। बाकी जांचें भी करवा लाए लेकिन अब तक कोई सीनियर डॉक्टर देखने और पैरालिसिस का इलाज करने नहीं आया। इस बाबत डॉक्टर से बात की तो कोई सीधे मुंह जवाब ही नहीं दे रहा। ऐसे मंे दुखी होकर पूरे परिवार के साथ हॉस्पिटल के आगे बैठ गये। इसके अलावा हमारे पास कोई चारा भी नहीं है।

दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डा.सुरेन्द्र वर्मा ने मौके पर डॉक्टर, अधिकारियों को भेजा। बताया जा रहा है कि डॉक्टर्स ने समझाइश कर इलाज शुरू किया है। कूकणा के हस्तक्षेप के बाद कई डॉक्टर भी मौके पर पहुंचे। मरीज को फिर से वार्ड में लेकर इलाज शुरू किया गया है।

