Youth Parliyament प्रतियोगिता में पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय सूरतगढ़ को पहला स्थान, दिल्ली में मंत्री अर्जुनराम के हाथों मिला सम्मान
RNE ShriGanganagar-Bikaner.
राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता से राजस्थान के लिए दोहरी खुशी की खबर आई है। पहली और बड़ी खुशी यह है कि इस प्रतियोगिता में देशभर में पहला स्थान बीकानेर संभाग के सूरतगढ़ स्थित पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय ने जीता है। दूसरी गर्व की बात यह है कि दिल्ली में हुए पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता बीकानेर के सांसद और संसदीय कार्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने की। समारोह में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए रनिंग शील्ड तथा ट्रॉफी पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, सूरतगढ़, श्रीगंगानगर-II, राजस्थान (जयपुर क्षेत्र) को प्रदान की गई। 
इस मौके पर मेघवाल ने कहा कि विद्यार्थियों के जीवन को दिशा देने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने विद्यार्थियों को बड़े सपने देखने और जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। नवोदय विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामावतार बुरड़क ने बताया कि इस उपलब्धि से संस्थान के शिक्षकों और विद्यार्थियों में खुशी की लहर है।
दरअसल जवाहर नवोदय विद्यालयों के लिए 26वें राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता, 2024-25 का पुरस्कार वितरण समारोह गुरुवार को नई दिल्ली के रफी मार्ग स्थित संविधान क्लब ऑफ इंडिया के मावलंकर सभागार में आयोजित किया गया।
कानून एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने समारोह की अध्यक्षता की तथा प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विजयी जवाहर नवोदय विद्यालयों की टीमों को पुरस्कार वितरित किए।
मंत्री मेघवाल ने कार्यक्रम के दौरान छात्रों से भी संवाद किया तथा छात्र जीवन को आकार देने में शिक्षकों के महत्व को रेखांकित करते हुए छात्रों को बड़े सपने देखने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के शब्दों का स्मरण कराया कि सपने वे नहीं होते जो सोते समय आते हैं, बल्कि वे होते हैं जो सोने न दें। इस अवसर पर मंत्री महोदय ने सभी प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए "जीवन प्रतिज्ञा" भी दिलाई।

स्वागत भाषण देते हुए संसदीय कार्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव डॉ. सत्य प्रकाश ने छात्रों से आशा, नवाचार एवं परिवर्तन के ध्वजवाहक बनने तथा 2047 तक विकसित भारत के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।
इस अवसर पर, जवाहर नवोदय विद्यालयों के लिए 26वीं राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता, 2024-25 में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, सूरतगढ़, श्रीगंगानगर-II, राजस्थान (जयपुर क्षेत्र) के छात्रों ने "युवा संसद" का पुनरावृत्त प्रदर्शन किया, जिसकी जमकर वाहवाही हुई।
नवोदय विद्यालय समिति (मुख्यालय) के संयुक्त आयुक्त डॉ. समीर पांडे ने युवा संसद की बैठकों के उल्लेखनीय प्रस्तुतीकरण के लिए विजयी टीम को बधाई दी। उन्होंने छात्रों द्वारा संसदीय प्रक्रियाओं को प्रभावी एवं गरिमापूर्ण ढंग से प्रदर्शित करने की प्रशंसा की तथा जवाहर नवोदय विद्यालयों के छात्रों को लोकतांत्रिक मूल्यों को प्रदर्शित करने एवं आत्मसात करने के लिए मूल्यवान मंच प्रदान करने हेतु संसदीय कार्य मंत्रालय के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।

न्याय विभाग के सचिव तथा संसदीय कार्य मंत्रालय के सचिव (अतिरिक्त प्रभार) नीरज वर्मा ने जवाहर नवोदय विद्यालयों में युवा संसद कार्यक्रम आयोजित करने के लिए संसदीय कार्य मंत्रालय के प्रशंसनीय प्रयासों की सराहना की। उन्होंने युवा संसद कार्यक्रम को युवाओं में लोकतांत्रिक मूल्यों को पोषित करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में रेखांकित किया तथा संसदीय कार्य मंत्रालय को छात्रों के लिए संसद को अधिक सुलभ बनाने वाली योजनाओं के लिए बधाई दी।
क्या है युवा संसद प्रतियोगिता :
संसदीय कार्य मंत्रालय पिछले 29 वर्षों से जवाहर नवोदय विद्यालयों के लिए युवा संसद प्रतियोगिताएं आयोजित करता आ रहा है। जवाहर नवोदय विद्यालयों के लिए राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता योजना के तहत, श्रृंखला की 26वीं प्रतियोगिता 2024-25 के दौरान नवोदय विद्यालय समिति के 8 क्षेत्रों में फैले 88 विद्यालयों के बीच आयोजित की गई।


युवा संसद योजना राष्ट्रव्यापी जवाहर नवोदय विद्यालयों के युवा मनों को एक मंच प्रदान करती है जहां वे अपनी वाक्पटुता, समीक्षात्मक चिंतन तथा नेतृत्व कौशल का प्रदर्शन कर सकें। इसके अलावा, यह योजना छात्रों को संसद की प्रक्रियाओं एवं कार्यवाहियों, चर्चा एवं बहस की तकनीकों से परिचित कराती है तथा उनके आत्मविश्वास, नेतृत्व गुणों तथा प्रभावी वाक्पटुता की कला एवं कौशल के विकास में सहायक होती है। यह प्रतिष्ठित आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालयों के सबसे प्रतिभाशाली एवं वाक्यवादी छात्रों को राष्ट्रीय एवं वैश्विक महत्व के मुद्दों पर उत्साही बहस में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करता है।

