ऑटोचालक ने हेलमेट नहीं पहना इसलिए चालान : पुलिस की सफाई-तकनीकी गलती से ऐसा हो गया
RNE Bikaner.
बीकानेर में एक ऑटोचालक का चालान होने के मामले में ट्रैफिक पुलिस की काफी किरकिरी हुई है। इस ऑटोचालक का चालान कटने की जो वजह बताई गई है वह है ‘हेलमेट नहीं पहना।’ यह जानकारी ज्यों-ज्यों सामने आई सोशल मीडिया से लेकर न्यूज पोर्टल तक इस मुद्दे को लेकर पुलिस पर सवाल खड़े हो गये। आखिरकार ट्रैफिक पुलिस ने इस मामले में तकनीकी खामी को जिम्मेदार माना है। हालांकि हेलमेट का चालान काटने को तकनीकी गलती मानते हुए भी पुलिस ने ऑटो ड्राइवर का चालान बरकरार रखा है। अलबत्ता उसमें यह संशोधन किया गया है कि ‘गाड़ी नो पार्किंग में खड़ी थी।’
जानिये मामला क्या है:
दरअसल बीकानेर में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें पता चला कि ऑटो नंबर आरजे-07, पीबी 5265 का चालान इसलिये हो गया क्योंकि ड्राइवर ने हेलमेट नहीं पहना था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के उच्चाधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया। पूरी जानकारी ली तो सामने आया कि ऑनलाइन चालान होने और चालान के कारण का ‘हैड’ अलग सलेक्ट हो जाने से ऐसा हुआ है।
ट्रैफिक पुलिस की ओर से बताया गया है कि बीकानेर में यातायात का दबाव अधिक होने से ऑनलाइन चालान डिवाइस के जरिये होते हैं। इसमें कई बार सेव करते वक्त ‘हैड’ में ऑटोमैटिक चेंजेज आ जाते हैं। यह मानवीय और तकनीकी भूल है। पुलिस ने इसके बाद संशोधित चालान की प्रति जारी की है। इस प्रति के मुताबिक ऑटो का चालान ‘नो पार्किंग जोन’ में खड़ा होने की वजह से किया गया

