Movie prime

वंदे मातरम@150: प्रभात फेरी में साइकलिस्ट, कैडेट्स, पुलिस के जवानों सहित शामिल हुए

 

RNE Bikaner.
 

राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर वंदे मातरम@150 कार्यक्रमों की शुरुआत शुक्रवार को प्रभात फेरी से हुई। भारत माता की जयघोष और वन्दे मातरम के नारों के बीच बीकानेर के संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा, महानिरीक्षक पुलिस हेमंत शर्मा, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर ने जूनागढ़ के आगे से हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। 

प्रभात फेरी में सबसे आगे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय साइकिल धावक रहे। पारंपरिक वेशभूषा में सजे-धजे रोबिलों ने भी इसमें भागीदारी निभाई।  इसके बाद पुलिस के जवानों, एनएसएस, एनसीसी और स्काउट गाइड के प्रतिनिधि, शिक्षक, विद्यार्थी और आमजन का कारवां यहां से रवाना होकर शहीद स्मारक पहुंचा, जहां शहीदों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। 

इस दौरान स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का सम्मान किया गया। प्रभात फेरी के सभी प्रतिभागी यहां से रवींद्र रंगमंच पहुंचे। महिला अधिकारिता विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर रंगोलियां सजाई गई। कार्यक्रम में बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त अपर्णा गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) सुरेश कुमार यादव, अतिरिक्त कलेक्टर (नगर) रमेश देव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार, जिला शिक्षा अधिकारी किशन दान चारण, महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक डॉ अनुराधा सक्सेना, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक सुभाष बिश्नोई, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक बीरमाराम, सीओ स्काउट जसवंत राजपुरोहित सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ad1

FROM AROUND THE WEB