Movie prime

Bikaner Police : प्रत्येक पीजी-हॉस्टल पर पहुंची पुलिस, एक-एक स्टूडेंट-मालिक से पूछताछ!
 

 

RNE Bikaner.
 

बीकानेर में लगातार बढ़ते अपराधों और उनकी प्रवृत्ति को देखते हुए पुलिस ने भी अब पूरे दमखम से बड़ी कार्रवाई की रणनीति बनाई है। इसी कड़ी में शनिवार सुबह से ही एक साथ 10 थानों के सैकड़ों पुलिसकर्मियों की टीमें मैदान में उतर गई। इस बार टारगेट पर थे वे पेईंग गेस्ट हाउस और हॉस्टल जहां बड़ी संख्या स्टूडेंट, नौकरीपेशा और युवा रहते हैं। इस दौरान लगभग 45 पीजी-हॉस्टल में छानबीन की गई।

दरअसल, सुबह क़रीब 150 पुलिस जवानों व अधिकारियों द्वारा एक साथ पुलिस थाना JNVC में स्थित PG हॉस्टल की तलाशी ली गई सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसमें क़रीब 45 PG हॉस्टलस को टीमों द्वारा चेक किया गया कुल 45 टीम बनायी जाकर प्रत्येक हासटल को बारीकी से चेक किया गया वह मकान मालिक को हिदायत की गई कि संदिग्ध व्यक्ति को बिना सत्यापन के नहीं रुकने दे व जिस व्यक्ति को किराया पर दिया है वही उसमें निवास करें उसके साथ अन्य व्यक्ति PG हॉस्टल में निवास नहीं करे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लगातार ऐसी कार्रवाइयाँ जारी रखकर समाज में अपराधियों पर लगाम कसी जाएगी। गड़बड़ी फैलाने वालों को बख़्शा नहीं जाएगा।

उक्त सर्च ऑपरेशन में सिटी सेक्टर के सभी कुल 10 थानाधिकारी तथा सौरभ तिवारी एडिशनल SP ख़ान मोहम्मद एडिशनल SP ओमप्रकाश एडिशनल SP पार्थ शर्मा CO गंगाशहर विशाल जांगिड़ CO सदर व ज़ाब्ता तक मौजूद रहे।