power cut Bikaner : बीकानेर में कल 5 घंटे बिजली बंद रहेगी, जानिए कब, कहां
कहीं डेढ़ घंटा तो कहीं 05 घंटा बिजली बंद
Dec 22, 2025, 18:19 IST
RNE Bikaner.
फीडर रख-रखाव/वृक्षों की छंटाई आदि के लिए जो अत्यावश्यक है, के दौरान मंगलवार 23 दिसम्बर को प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
मोहर्रम चौकी के पास, सिलवटों की मस्जिद के पास सर्वोदय बस्ती, मुक्ता प्रसाद रोड जयहिंद चिकन कॉर्नर, जाटों का मौहल्ला सर्वोदय बस्ती, रामदेव मंदिर के पास सर्वोदय बस्ती का क्षेत्र।
दोपहर 3:30 बजे तक सायं 04:30 बजे
मुस्तफा मस्जिद के पास बंगला नगर, रसगुल्ला फैक्ट्री के पास बंगला नगर, राठी गौशाला के पास बंगला नगर का क्षेत्र।
प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक
रायसर गांव, मंडा कॉलेज, मरुधर इंजी. कॉलेज, जैन ढाबा के पास एरिया, हनुमान नगर, जयपुर रोड थोलिया डेयरी, सिरेमिक फैक्ट्री के पास, रायसर डेजर्ट एरिया का क्षेत्र।

