Movie prime

Power Cut : बीकानेर के कई हिस्सों में रात 10:30 से 02 बजे तक गुल रही बिजली, ये रही वजह

 

RNE Bikaner.

बीकानेर वासियों के लिए बीती रात काफी परेशानीभरी रही। रात को लगभग चार घंटे तक शहर के बड़े हिस्से में बिजली गुल रही। स्थिति यह हुई कि परेशान लोग GSS पर पहुंच गए। इससे जहां आक्रोश तो सामने आया लेकिन काम करने में व्यवधान हो गया। बाद में पुलिस की मौजूदगी में काम हुआ और बिजली चालू की गई।

BKESL कंपनी के प्रवक्ता का कहना है, रविवार रात्रि करीब 10:30 बजे राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम के 132 केवी पूगल जीएसएस से पोषित होने वाले शहर के भीतर अधिकांश हिस्सों में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। इसके साथ ही गौशाला व मुरलीधर ब्यास फीडर से पोषित लाईनो में फाल्ट हो जाने से अधिकांश क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित हुई। 
रात्रि करीब 12:30 बजे गौशाला व मुरलीधर ब्यास फीडर की विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई लेकिन स्थानीय लोगों के दबाव के चलते सभी फीडरों को एक साथ चालू किया गया। इससे फीडर अधिक गर्मी के कारण ओवरलोड होने लगे और जीएसएस ठप हो गया। इस कारण एक बड़े हिस्से में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई।
इसी दौरान जीएसएस के बाहर जमा भीड़ की ओर से तुरंत बिजली चालू करने की मांग की जाने लगी इससे जीएसएस ऑपरेटर के कार्य में भी बाधा उत्पन्न हुई जिसे बाद में पुलिस की मदद से टीम को वहां कार्य करने दिया गया और क्रमबद्ध तरीके से एक-एक करके समस्त फीडरों की विद्युत आपूर्ति रात्रि करीब 2:00 बजे तक बहाल कर दी गई।