Movie prime

Power Cut : कल सुबह से बीकानेर के इन क्षेत्रों में 3 घंटों के लिए बिजली रहेगी गुल 

 

RNE, BIKANER.

बिजली-कटौती

जीएसएस/फीडर रख-रखाव के लिए, पेड़ों की छंटाई आदि के लिए जो अत्यावश्यक है, के दौरान शुक्रवार 04 जुलाई को प्रातः 06:30 बजे से 09:30 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

प्रातः 6:30 बजे से 9:30 बजे तक

मालियों का मौहल्ला नाथूसर बास, विवेक नाथ बगीची के पास, ब्रह्म बगीची के पास, लोडा मोढ़ा बगीची के पास, नाथूसर कुएं के पास, मनु जी चक्की के पास जवाहर नगर, मधुर पब्लिक स्कूल के पीछे नाथूसर बास का क्षेत्र।

प्रातः 07:00 बजे से 10:00 बजे तक

समता नगर, करणी नगर सेक्टर ए एव बी. लालगढ पैलेस का क्षेत्र ।