Power Cut: बीकानेर में कल इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली गुल
Aug 3, 2025, 15:55 IST
बिजली-कटौती
जीएसएस/फीडर रख-रखाव और पेड़ो की छंटाई के लिए जो अत्यावश्यक है, के दौरान सोमवार 04 अगस्त को प्रातः 07:30 बजे से 10:30 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उदासर कृषि क्षेत्र, रिद्धि सिद्धि कॉलोनी, महादेव नगर, बीकानेर फिटनस सेंटर, जोधपुर-गंगानगर बायपास, रिद्धि सिद्धि कॉलोनी, महादेव एन्क्लेव, इरफान कॉलोनी, पेमासर रोड कृषि, जय श्री मिनरल्स एंड सप्लायर्स, केजी माइंस, फिटनेस सेंटर के पास, उदासर गांव, पेमासर गांव और ग्रामीण क्षेत्र, विराट नगर, आर्मी गेट के पास, डिफेंस कॉलोनी, हेत नगर, मिडटाउन स्कूल के पास, वैशाली नगर, गांधी चौक, ग्रीन फील्ड स्कूल के पास, पंचारिया कॉलोनी, करणी विहार कॉलोनी, भावर कॉलोनी 1 और 2, श्रीनाथ एन्क्लेव, हार्मनी कॉलोनी, नेचुरल ग्रीन के पास, शाना स्कूल, दो भाई डेवलपर कॉलोनी, बिकानो रिजॉर्ट, पोल फैक्ट्री, वैशाली नगर, मयूर विहार, सोनी कोठी, मरुधर नगर, वैष्णो धाम, बोथरा कॉलोनी, आर.के. पुरम 'बी' ब्लॉक, खाटू श्याम नगर, वाटिका एन्क्लेव। खाटू श्याम मंदिर और आसपास का क्षेत्र, आरके पब्लिक स्कूल, आरबीके होटल, वैष्णो धाम मंदिर, वैष्णो धाम, मांडा और मिरुदल इंजीनियरिंग कॉलेज और ग्रामीण, मोदी एक्वा, जेपी रोड, मरुधर, आर. के. पुरम, पीपा फैक्ट्री के पास, शताब्दी कॉलोनी, बन्नाथ होटल के पास, सरिता बिहार कॉलोनी, वैष्णो बिहार बी-ब्लॉक, जयपुर चौराहा, राधा स्वामी सत्संग और आसपास का क्षेत्र, हेरिटेज रिजॉर्ट, थार एक्सोटिका रिजॉर्ट जैन ढाबा के पास, जयपुर रोड, साईं विहार कॉलोनी, जीवन रक्षा कंप्लीट कैंसर हॉस्पिटल, नाहटा फार्म, वृंदाबन गेट के पास, होटल वेस्टा, मंडा मोटर्स के पास का क्षेत्र।