Power Cut: बीकानेर में कल इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली गुल
Aug 11, 2025, 20:22 IST
बिजली-कटौती
33 और 11 केवी बिजली लाइन का रखरखाव के लिए 12 अगस्त मंगलवार को सुबह 07:00 से
10:00 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
कृषि विश्वविद्यालय.
म्यूजियम सर्कल, केवी-1, जयपुर रोड, 30 नंबर कोठी
सादुल गंज, डूंगर कॉलेज, एईएन डी-2 कार्यालय, मेट्रो शोरूम के पास
विद्युत कॉलोनी, जल कार्य, मुख्य कार्यालय
जेएनवी कॉलोनी सेक्टर 1,2,3,4 अंबेडकर कॉलोनी, गांधी कॉलोनी, चाणयका नगर, पॉलिटेक्निक कॉलेज, पटेल नगर, बजरंग अ के पास
जयपुर रोड बीएसएफ, चर्च सांगलपुरा जेएनवी कॉलोनी सेक्टर-3,4,5, आयकर क्वार्टर, सेक्टर-8
साइंस पार्क, गुरुद्वारा, शिवाजी पार्क, शिनेथेसिस क्लासेज, इनकम टैक्स कॉलोनी, कमला रेजीडेंसी, बंसल क्लासेज, आरएसवी स विवेकानंद पार्क, दयानंद पार्क, मूर्ति सर्कल, गोले मार्केट, लॉ कोलाज, संघम पार्क, एयर फोर्स बृज वाटिका, आजाद नगर l