Movie prime

Power Cut : बीकानेर में कल इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली गुल 

 
बिजली-कटौती
जीएसएस/फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छंटाई आदि जो अत्यावश्यक है, के दौरान गुरुवार 20 नवम्बर को प्रातः 07:00 बजे से 08:00 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
संपत पैलेस के पास, गांधी चौक, राजकीय अस्पताल के पीछे, बोथरा चौक, चोरड़िया चौक, जैन मंदिर के पास का क्षेत्र।
प्रातः 08:00 बजे से 11:30 बजे तक
कृष्णा वुलटैक्स, सोनावत इंडस्ट्रीज, पतराम, JK वुलन, नगद नारायण, RS मित्तल, जय एग्जिम, सेठिया फूड, दमानी क्रिएशन, बीकाजी फिल्टर प्लांट, नोखा एगो टेक देतास अगवाल, मदनलाल पोकरमल, मत्तूर तेल मिल एवं आस पास का क्षेत्र।
प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
कर्मिसर रोड डी-1, विश्नोई मोहल्ला, जीवननाथ बागीची, मुरलीधर व्यास सेक्टर एफ, डी, सी, भानी की बाड़ी, भूतनाथ मंदिर के पास, चुंगी चौकी, सुथारो की शमशान, कर्मिसर रोड, मुरलीधर व्यास सेक्टर बी, सेक्टर-डी मौसम विभाग के पास, मेघवालो की शमशान, साहित्य अकादमी के पास, गजनेर रोड, मुरलीधर व्यास सेक्टर 2 व 3, आश्रम के पास, श्री राम नगर, कल्ला पेट्रोल पंप के पीछे, नाल रोड, सहारन पेट्रोल पंप, टाटा मोटर्स का क्षेत्र।
 प्रातः 08:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
सिक्को का मौहल्ला, भिस्ती मौहल्ला, जोशीवाड़ा, अखाड़ा चौक, मस्तान चौक का क्षेत्र।
 प्रातः 08:00 बजे से 09:30 बजे तक
अम्बेडकर कॉलोनी गली न. 3, 5, 6, शिव बाड़ी का क्षेत्र।

FROM AROUND THE WEB